Sunday , December 22 2024
Breaking News

Amit Shah: अमित शाह का बड़ा बयान- ‘कन्हैयालाल के हत्यारों को नहीं पकड़ना चाहती थी पुलिस’

National amit shah in udaipur says ashok gehlot govt did not give security to kanhaiyalal nia caught the killers: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राजस्थान के उदयपुर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने अशोक गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया।शाह ने कहा, अशोक गहलोत सरकार ने कन्हैयालाल को सुरक्षा नहीं दी। राजस्थान पुलिस कन्हैयालाल के हत्यारों पर चुप रही। उन्हें गिरफ्तार नहीं करना चाहती थी। एनआईए ने गिरफ्तार किया।शाह ने आरोप लगाया कि राजस्थान में वोट बैंक की राजनीति हो रही है। एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए आतंकियों को छोड़ा जा रहा है।

अमित शाह के भाषण की बड़ी बातें

गहलोत सरकार तीन D से घिरी हुई सरकार है- दंगा, महिलाओं से दुर्व्यवहार और दलितों पर अत्याचार… तीन D से घिरी हुई इस गहलोत सरकार को हमें उखाड़ कर फेंक देना है। यहां पर अब दंगा राज हो चुका है।कन्हैया लाल को सुरक्षा इन्होने नहीं दी, जब तक वो मर गए तब तक आपकी पुलिस चुप रही। आप तो आरोपियों को पकड़ना भी नहीं चाहते थे… NIA ने पकड़ा।

राजस्थान सरकार स्पेशल कोर्ट नहीं बनाती है, वरना तो अभी तक कन्हैया लाल के दोषियों को फांसी पर लटका चुके होते। इनको शर्म आनी चाहिए, ये वोटबैंक की राजनीति करते हैं।ये गहलोत जी खामखा में इस उम्र में इधर-उधर घूम रहे हैं, उन्हें कोई उन्हें इस सभा का वीडियो दिखा दे तो उनको मालूम पड़ जाएगा कि उनकी सरकार के जाने का समय हो गया है। आज जो नजारा मेवाड़ की धरती पर मेरे सामने है वो बताता है कि 2023 और 2024 में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने जा रही है।मेवाड़ की ये भूमि त्याग-बलिदान और भक्ति की भूमि है।

यह भूमि भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है और इसी भूमि से ही भाजपा की विजय पताका निकलती है।गहलोत जी, 2023 में बीजेपी राजस्थान में जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ कर, प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।मोदी जी के नेतृत्व में इन 9 सालों के दौरान करोड़ों किसानों को 6 हजार रुपया प्रतिवर्ष मिला है। जल जीवन मिशन के तहत हर गरीब के घर नल से जल पहुंचाने का काम मोदी जी ने शुरू किया है। मुफ्त अनाज देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है।

कांग्रेस सरकार के दौरान केवल 90 एकलव्य विद्यालय थे लेकिन मोदी सरकार में 2014 से अब तक 500 से अधिक एकलव्य विद्यालय बनाए जा चुके हैं। हमने 30 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को छात्रवृति दी। मोदी जी के 9 साल भारत गौरव के 9 साल रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

जयपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा अभी तक लोगों के दिमाग से नहीं उतर रहा, जलते हुए 2.5KM दौड़े 30 लोग

जयपुर राजस्थान के जयपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा अभी तक लोगों के दिमाग से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *