शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शहडोल दौरे पर अलग ही अंदाज देखने को मिला। सड़क किनारे बैठकर जामुन बेच रही महिला को देख सीएम शिवराज खुद को रोक न सके। वे पैदल सड़क पार कर जामुन बेच रही एक महिला के पास पहुंचे। शिवराज ने पूछा- अम्मा कैसे दिए जामुन। उन्होंने जामुन भी चखे और महिला के हालचाल भी जाने।
इस दौरान जितनी खुशी और प्रसन्नता जामुन बेचने वाली महिला के चेहरे पर झलक रही थी, उतना ही खुश दिखे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। इस बीच सीएम ने बच्चों से भी संवाद किया । सीएम को अपने बीच देख सड़क पर मजदूरी कर रही महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान दौड़ी।
जिले के पखरिया गांव में उस समय भी मजदूरों के चेहरों पर खुशी और आनन्द का ठिकाना न रहा,जब मजदूरों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अपने बीच पाया। पखरिया गांव में भरी दोपहरी में मजदूरों को काम करते देख सीएम उनके बीच पहुंच गए।
मजदूर भाइयोंं और बहनों से चर्चा कर शिवराज ने उनका हालचाल जाना। उनसे संवाद कर लाड़ली बहना योजना के बारे में भी जानकारी ली। मजदूर भाइयों-बहनों के साथ मुख्यमंत्री ने फोटो भी खिंचवाया ।