Shivpuri shivpuri news supporters moving away from scindia for election ticket joining congress again: digi desk/BHN/शिवपुरी/ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए तीन साल से अधिक समय बीत चुका है। तीन साल तक खामोश रहे उनके समर्थकों को अब विधानसभा नजदीक आते ही अपने मान-सम्मान की चिंता सताने लगी है। खुद को पार्टी में तव्वजो न दिए जाने और सम्मान न मिलने की बात कहकर सिंधिया समर्थकों के कांग्रेस में वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है।
विधानसभा चुनाव के पहले एक-एक कर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक टूटते जा रहे हैं और दल बदलने लगे हैं। बैजनाथ सिंह यादव के बाद अब शिवपुरी में सक्रिय सिंधिया समर्थक और जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता भी कांग्रेस में वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने 26 जून को भोपाल में सदस्यता ग्रहण करने की पुष्टि की है।
पखवाड़े भर के अंदर केंद्रीय मंत्री को खुद के ही राजनीतिक गढ़ शिवपुरी से दोहरा झटका लगने जा रहा है। 14 जून को बैजनाथ सिंह यादव कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं।
कांग्रेस में लौट रहे यह नेता अपने साथ कई समर्थकों को लेकर भी जा रहे हैं। राकेश गुप्ता ने भी सैकड़ों समर्थकों को साथ ले जाने का दावा किया है।
गुप्ता बोले- कांग्रेसी कल्चर में ही जिए हैं, भाजपा का जमा नहीं
राकेश गुप्ता ने कहा कि वह अभी जिला उपाध्यक्ष हैं, लेकिन भाजपा में इस पद का कोई महत्व ही नहीं है। उन्होंने कहा कि यह तो मूर्ख बनाने वाला पद है। हमें भाजपा का कल्चर ही नहीं जमा और हम तो कांग्रेसी कल्चर में ही जिए हैं।
राकेश गुप्ता ने कहा कि हर आदमी को पद नहीं मिलता है, लेकिन मान-सम्मान तो बना रहना चाहिए। जो मंत्री हैं बस वही मजे में हैं। टिकट के विषय में उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस ने मौका दिया तो शिवपुरी से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
भाजपा के दूध में नहीं मिल पाई कांग्रेसी शक्कर
जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनके समर्थक भाजपा में आए थे तब भाजपा के शीर्ष नेताओं ने कहा था कि यह लोग भाजपा में उसी तरह घुल जाएंगे जिस तरह दूध में शक्कर घुल जाती है। हालांकि कांग्रेस की यह शक्कर भाजपा में दूध में नहीं घुली और कई बार सार्वजनिक रूप से मूल भाजपाइयों और सिंधिया समर्थकों में मनमुटाव खुलकर सामने आ चुका है।
चुनाव के पहले केंद्रीय मंत्री ने बढ़ाई सक्रियता
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। विगत दो वर्ष में उनके ग्वालियर तो नियमित दौरे हुए, लेकिन शिवपुरी में सिर्फ चुनिंदा बार ही किसी खास मौके पर हुआ। लेकिन, पिछले कुछ महीनों में उनकी शिवपुरी में भी सक्रियता बढ़ गई है। कुछ समय पूर्व सिंधिया ने कई समाजों की बैठक लेकर सरकार के संबंध में अपेक्षाएं जानने का भी प्रयास किया था। केंद्रीय मंत्री सिंधिया 25 जून को भी करैरा आ रहे हैं। यहां वे करीब दो घंटे तक स्थानीय कार्यक्रम में शिकरत करेंगे।