National attendance of central employees will now be mandatory through biometric system governments decision after complaints: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अब जल्द ही अटेंडेंस का सिस्टम बदलने वाला है। सरकार ने यह तय किया है कि अब इनकी उपस्थिति बायोमीट्रिक सिस्टम के माध्यम से दर्ज की जाएगी। सरकार ने यह निर्देश सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति में लापरवाही की शिकायतों के बाद दिया है। मंत्रालय की ओर से जारी परिपत्र में एईबीएएस के जरिये अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कहा गया है। उपस्थिति की इस व्यवस्था का सभी मंत्रालयों और उनसे जुड़े विभागों के कर्मियों को अनिवार्य रूप से अनुपालन करना होगा।
मंत्रालयों में भी होगा लागू
केंद्र सरकार ने अपने सभी विभागों से आधार से जुड़े बायोमीट्रिक सिस्टम के जरिये कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था को अनिवार्य करने के लिए कहा है। आधार इनेब्लेड बायोमीट्रिक अटेन्डेंस सिस्टम (एईबीएएस) केंद्र सरकार के मंत्रालयों, उनसे जुड़े विभागों और सरकारी संगठनों के कार्यालयों में लगे हैं।
सिस्टम के बावजूद लापरवाही
हाल ही में हुई समीक्षा में पाया गया कि जिन कार्यालयों में ये सिस्टम लगे हैं वहां पर बड़ी संख्या में कर्मचारी उसके जरिये उपस्थिति दर्ज कराने में लापरवाही बरत रहे हैं। इसलिए कार्मिक मंत्रालय ने ताजा आदेश जारी करने की जरूरत समझी है। मंत्रालय ने उपस्थिति दर्ज कराने में बरती जा रही लापरवाही को अब और बर्दाश्त न करने का फैसला किया है।
देर से आने वालों, जल्दी जाने वालों की खैर नहीं
विभागाध्यक्षों से बायोमीट्रिक सिस्टम के जरिये उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है। परिपत्र में कहा गया है कि कार्यालय में विलंब से आने और जल्दी जाने वालों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।