Sunday , May 12 2024
Breaking News

MP: 1200 विद्युतकर्मियों को हर महीने मिलेगा 1000 रुपये जोखिम भत्ता

Bhopal mp news 1200 electrical workers will get risk allowance of one thousand rupees every month: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्‍य प्रदेश के 16 जिलों में बिजली कंपनी में काम करने वाले 1200 आउटसोर्स विद्युतकर्मियों को जून माह से एक हजार रुपये जोखिम भत्ता दिया जाएगा। इस संबंध में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए हैं। यह जोखिम भत्ता कर्मचारियों को जून की वेतन के साथ दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार राज्य शासन के निर्णयानुसार कंपनी के कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाले 16 जिलों में काम कर रहे लाइनमैन को यह भत्ता दिया जाएगा। इसके पात्र वहीं कर्मचारी होंगे जिन्हें विद्युत सुरक्षा विभाग, वितरण कंपनी द्वारा ओवरहेड, तारमिस्त्री प्रमाणीकरण जारी किया गया है। बाह्यस्त्रोत सेवाप्रदाता के माध्यम से प्रतिमाह, श्रमायुक्त, मध्यप्रदेश द्वारा कुशल वर्ग के श्रमिकों के लिए लागू प्रतिमाह वेतन के अलावा जोखिम भत्ता देने का निर्णय लिया गया है।

त्रैमासिक आधार पर किया जाएगा भुगतान

बिजली कंपनी ने बताया कि उक्त जोखिम भत्ते का भुगतान संबंधित आउटसोर्स लाइनकर्मी को प्रतिमाह के स्थान पर एकमुश्त त्रैमासिक माह जून 2023 के वेतन के साथ प्रारंभ किया जा रहा है। माह मई एवं जून 2023 में देय जोखिम भत्ता राशि रुपये एक हजार प्रतिमाह का भुगतान माह जून 2023 के वेतन के साथ किया जाएगा। आगे भी जोखिम भत्तों का भुगतान त्रैमासिक आधार पर ही किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

वाटर पार्क के स्विमिंग पूल में नाबालिग बालक की डूबने से हुई मृत्यु के मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

शहडोल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय शहडोल जोन, शहडोल श्री डी.सी. सागर (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *