Monday , October 7 2024
Breaking News

लोक सेवा केन्द्र में भी बनवा सकते है आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान कार्ड पर 5 लाख रुपए की स्वास्थ्य सुविधाओ का मिलेगा लाभ

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि आम नागरिक लोक सेवा केन्द्र में भी आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनवा सकते है। आयुष्मान भारत ह्यह्यनिरामयम्ह्णह्ण मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रुपए तक नि:शुल्क लाभ दिया जाता है। सभी संबल कार्डधारी, खाद्यान पचीर्धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी. सूची में हैं। वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है। पात्र व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड अपने पास के लोक सेवा केन्द्रों में जाकर बनवा सकतें है। कार्ड बनवाने के लिए अपनी परिवार समग्र आई.डी., आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमे से कोई भी दस्तावेज लेकर पहुचना है। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है। वे अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड बनवाएं। उक्त आयुष्मान कार्ड की सेवा प्राप्त करने के लिए निर्धारित शुल्क 30 रुपए नियत है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड लोकसेवा केन्द्रों, कॉमन सर्विस सेन्टरों के माध्यम से बनवायें और स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोंगो ने अभी भी आयुष्मान भारत कार्ड कम बनवाये है। 2011 की सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना के आधार पर जो परिवार पात्र है, आयुष्मान कार्ड लोकसेवा केन्द्रों, सीएससी से बनवा सकते है। जिसमें कोरोना, कैंसर, डायलेसिस एवं अन्य गंभीर बीमारियां सहित 1350 बीमारियों का इलाज आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश योजना के तहत किया जा रहा है। जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, वे आधार कार्ड, पात्रता पर्ची, समग्र आईडी, मोबाइल नम्बर दिखाकर नजदीकी लोकसेवा केन्द्रों या कॉमन सर्विस सेन्टर से बनवा सकते है। आमजन की सुविधा हेतु आयुष्मान भारत योजना में चिन्हित सरकारी व निजी अस्पतालों की सूची पोर्टल पर भी देख सकते है। जिसका टोलफ्री नंबर-14555 है।

आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लिए निर्देश जारी

आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड प्राप्त करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों में बताया गया है कि आयुष्मान भारत निरामय योजना में गोल्डन कार्डधारक परिवार कोविड-19 सहित अन्य गंभीर रोगों का नि:शुल्क उपचार करा रहे हैं। कार्ड नहीं होने पर नागरिक नहीं घबराएं, कॉमन सर्विस सेंटर या कियोस्क सेवा केन्द्र पहुँचकर पात्रता की जाँच कराएं। 30 रूपए की फीस जमाकर गोल्डन कार्ड बनवाए जा सकते है। गोल्डन कार्ड बनाने के लिए पारिवारिक समग्र आईडी, मतदाता पहचान पत्र या अन्य कोई सरकारी फोटो पहचान पत्र साथ में अवश्य लेकर लोक सेवा केन्द्र जाना होगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 50वां उस्‍ताद अलाउद्दीन खां समारोह 8 से 10 अक्‍टूबर को मैहर में, प्रदेश व देश के लब्‍धप्रतिष्ठित कलाकार अर्पित करेंगे स्‍वरांजलि

सतना/भोपाल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्‍यप्रदेश शासन, संस्‍कृति विभाग द्वारा उस्‍ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *