Friday , May 17 2024
Breaking News

NEET-UG Result 2023: नीट-यूजी का रिजल्ट जारी, प्रभंजन और वरुण चक्रवर्ती ने किया टॉप

Career national testing agency declared result for medical entrance exam neet ug: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने स्नातक मेडिकल दाखिलों के लिए आयोजित नीट-यूजी 2023 के नतीजे घोषित कर दिये हैं। नतीजों को ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया गया है। इस साल सबसे ज्यादा क्वालिफाई होनेवाले कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश के हैं। इसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान का नंबर है। इस साल टॉप पोजिशन हासिल करने वाले छात्र हैं – तमिलनाडु के प्रभंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती। इन दोनों ने 99.99 प्रतिशत मार्क्स हासिल किये हैं। बता दें कि एनटीए की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की अंतरिम आंसर की पहले ही जारी कर दी गई है।

ऐसे चेक करें मार्कशीट

NEET 2023 परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। जानिए इसकी प्रक्रिया –

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी जानकारी दर्ज करें जैसे – आवेदन संख्या और जन्म तिथि आदि।
  • परिणाम देखें और डाउनलोड कर सेव कर लें।

कितना है रिजर्वेशन

7 मई 2023 को नीट यूजी यानी स्नातक स्तरीय राष्ट्रीय पात्रता-प्रवेश परीक्षा का आयोजन देश के 499 शहरों के 4097 केंद्रों पर किया गया था। विदेश के 14 शहरों में भी यह पात्रता परीक्षा कराई गई थी। पात्रता परीक्षा में 20,87,449 प्रत्याशी शामिल हुए थे। अनुसूचित जाति (एससी) के लिए, प्रत्येक कोर्स में 15% सीटें सरकार द्वारा आरक्षित हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए यह 7.5% है। विकलांग व्यक्तियों (PwBD) को जनरल, जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसीएनसीएल, एससी और एसटी श्रेणी की सीटों में से प्रत्येक में 5% सीटें मिलती हैं।

About rishi pandit

Check Also

एनसीबीसी ने पश्चिम बंगाल और पंजाब में ओबीसी के लिए आरक्षण कोटा बढ़ाने की सिफारिश की

नई दिल्ली  राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने पंजाब और पश्चिम बंगाल में अन्य पिछड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *