Monday , May 13 2024
Breaking News

Satna: जिले में उत्साहपूर्वक हुआ ग्राम सभाओं का आयोजन


जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में लाडली बहनों को प्रदान किए गए स्वीकृति पत्र


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देश पर जिले की समस्त जनपद पंचायतों के ग्रामों में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। आयोजित ग्राम सभाओं में नियुक्त नोडल अधिकारियों, सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सचिव एवं रोजगार सहायक की मौजूदगी में उपस्थित पात्र लाडली बहनों को स्वीकृति पत्रों का वितरण बेहद उत्साह, उमंग एवं हर्षाेल्लास के साथ किया गया।
     उल्लेखनीय है कि 10 जून को पात्र लाडली बहनों के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपए की राशि अंतरित हो जाएगी। पात्र बहनों को प्रति माह एक हजार की राशि प्राप्त होने पर उनकी जरूरतें पूरी होने के साथ सपने भी साकार होंगे। कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा ग्राम सभाओं के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित कराते हुए मुनादी कर व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए गए थे। ग्राम सभाओं में स्वीकृति पत्र प्राप्त होने पर पात्र महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिले में लाड़ली बहनों ने गीत संगीत के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रति आनंद का प्रकटीकरण किया और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद एवं आभार जताया है।

नागौद के सेक्टर न. 15 में आवेदन 10 जून तक

मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के तहत जिले के सभी 28 सेक्टरों में पात्र आवेदकों का चयन लाटरी से हो चुका है। नागौद विकासखण्ड के सेक्टर न. 15 के चयनित हितग्राही का सिविल अंक कम होने से अब सेक्टर न. 15 के लिए नये हितग्राहियों के आवेदन आनलाईन मंगाये गये हैं। इच्छुक आवेदक खाद्य विभाग की मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के तहत सेक्टर न. 15 के लिए समस्त पोर्टल पर 10 जून तक आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

सांसद लालपुर की ग्राम सभा में हुये शामिल

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए गुरुवार को आयोजित की गई विशेष ग्राम सभा के क्रम में सांसद श्री गणेश सिंह ने चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लालपुर (पटिहर) की ग्रामसभा में शामिल हुए। उन्होंने हितग्राहियों को योजना की जानकारी दी और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर ने जगतदेव तालाब की साफ-सफाई में किया श्रमदान

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहर स्थित जगतदेव तालाब में एकत्र मलबे और जलकुंभी की साफ-सफाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *