सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड एवं आधार संस्था द्वारा महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के तहत कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में कार्यशाला संपन्न हुई। इस मौके पर एसडीएम सिटी नीरज खरे, डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी, डीएसपी अजय कुमार रिठोरिया, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद राजेश तिवारी, जल जीवन मिशन के आत्म प्रकाश चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।
कार्यशाला में कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में आधार संस्था की मेहरून्निसा ने बताया कि मध्यप्रदेश पर्यटन निगम के सहयोग में 20 संकुल में 50 पर्यटन स्थल एवं 33 जिले में यह कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें बेटियों और महिलाओं को कौशल उन्नयन के साथ ही सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है। ताकि पर्यटन स्थलों पर बिना किसी रूकावट के यह अपने रोजगार और व्यवसाय के माध्यम से आजीविका चला सकें।
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की बैठक 31 को
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिले के समस्त पंजीकृत औद्याोगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की बैठक कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में 31 मई को शाम 5 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रखी गई है।
31 मई को मनाया जाएगा तम्बाकू निषेध दिवस
नशामुक्त अभियान में 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया जाएगा। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर समाज युवाओं और बच्चों में तम्बाकू से बने उत्पादों से होने वाली गंभीर बीमारियों से जैसे कैंसर, टीबी, हृदय रोग आदि से बचाव करने हेतु जन जागृति के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियॉं पोस्टर-प्रदर्शनी, समर कैम्पों में चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण, रंगोली प्रतियोगिता, वॉल-पेंटिग, मैराथन, प्रभात-फेरी, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम किये जायेंगे।