Sunday , December 22 2024
Breaking News

Mission 2024: क्या रही मोदी सरकार की उपलब्धियां, सभी केंद्रीय मंत्री करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

National mission 2024 what were the achievements of the modi government in 9 years all the central ministers will hold a-press conference today: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सभी राज्यों की राजधानियों में केंद्रीय मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता को बताएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा शासित राज्यों में मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके अलावा जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है, वहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। गौरतलब है कि साल 2024 में होने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखकर आगे की रणनीति बनाई जा रही है।

ये केंद्रीय नेता करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुंबई में
  • केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अहमदाबाद में
  • राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी बेंगलुरु में
  • पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी लखनऊ में
  • केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गुवाहाटी में
  • भोपाल में मत्स्य मंत्री भूपेंद्र यादव
  • हैदराबाद में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल
  • चेन्नई में जितेंद्र सिंह
  • पटना में गजेंद्र सिंह
  • कोलकाता में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया
  • जयपुर में केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल

विशेष जनसंपर्क अभियान चलाएगी भाजपा

आपको बता दें कि रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक व्यापक चर्चा की गई। भाजपा साल 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान भी चलाएगी और कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करेगी।

बैठक में ये नेता थे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, असम के सीएम डॉ हिमंत बिस्वा सरमा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, नगालैंड के डिप्टी सीएम यानथुंगो पैटन, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा मौजूद थे।

About rishi pandit

Check Also

भारत में सर्दी के मौसम में शीत लहर व कोहरे शुरुआत, रेलवे पर कोहरे की मार, कई प्रमुख ट्रेनें कैंसल

नई दिल्ली भारत में सर्दी के मौसम में शीत लहर व कोहरे शुरुआत हो गई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *