Saturday , May 4 2024
Breaking News

IPL Closing Ceremony: IPL की क्लोजिंग सेरेमनी होगी धमाकेदार, फैंस को मिलेगी रंगारंग कार्यक्रमों की दावत

Ipl news ipl 2023 closing ceremony full list of performers king nucleya jonita gandi and divini know live streaming and other details: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ आईपीएल का 16वां सीजन खत्म होने वाला है। 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल खेला जाएगा। यह फिनाले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। फाइनल से पहले धमाकेदार क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। जिसके परफॉर्मेंस की लिस्ट आईपीएल ने जारी कर दी है।

क्लोजिंग सेरेमनी में कौन-कौन करेगा शिरकत

आईपीएल के क्लोजिंग सेरेमनी में रैपर किंग और सिंगर न्यूक्लेया परफॉर्म करते नजर आएंगे। वहीं, रैपर डिवाइन और गायिका जोनिता गांधी भी परफॉर्म करेंगे। इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह और एपी ढिल्लों ने परफॉर्म किया था। साथ ही अभिनेत्री तमन्ना और रश्मिका मंदाना ने अपने डांस का जलवा बिखेरा था।

क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले आर्टिस्ट कौन हैं

रैपर किंग एमटीवी हसल 2019 के टॉप 5 फाइनलिस्ट थे। वहीं, न्यूक्लेया एक संगीत निर्माता है। जोनिता गांधी कई सुपरहिट गाने गा चुकी हैं। इनमें ब्रेकअप सॉन्ग, दिल का टेलीफोन, अल्लाह दुहाई है जैसे गाने शामिल हैं।

आईपीएल 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी किस समय शुरू होगी

आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी शाम 6 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले होगा।

क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन कहां

आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी में होगा। यहां चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

ईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी कहां देख सकते हैं

समापन समारोह को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

About rishi pandit

Check Also

बंगाल में तीसरे चरण की वोटिंग से पहले श्मशान से लेकर स्कूल में बम बराम, तलाशी अभियान चलाया गया

कोलकाता तीसरे चरण के चुनाव से दो दिन पहले चुनावी हिंसा के लिए कुख्यात मुर्शिदाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *