Madhya pradesh bhopal mp board 10th 12th exam result mp board 10th and 12th exam results will be released soon important meeting of officers tomorrow: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्यप्रदेश के 10वीं-12वीं के बोर्ड के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि परिणाम जल्द ही जारी किया जा सकता है। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) 10वीं व 12वीं का रिजल्ट 23 से 25 मई के बीच जारी किया जा सकता है। परिणाम घोषित करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को परिणाम जारी करने को लेकर माशिमं अध्यक्ष सहित परीक्षा समिति की बैठक रखी गई है। मंत्री से समय मिलने के बाद तारीख तय हो पाएगी। माशिमं सोमवार को रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा कर सकता है। बताया जा रहा है कि इस बार 10वीं-12वीं का परिणाम एक साथ जारी किया जा सकता है, जो एमपी आनलाइन की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।बता दें कि दसवीं कक्षा की परीक्षा एक अप्रैल और 12वीं की परीक्षा दो अप्रैल से आयोजित हुई थी। विद्यार्थियों से कहा गया है कि वे माशिमं की आफिशियल वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि रिजल्ट से जुड़ी कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।
माशिमं के अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस संबंध में सोमवार को कार्यपालिका समिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें रिजल्ट की तारीख तय करने पर सहमति बनेगी। उनका कहना है कि इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रिजल्ट जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी माशिमं की तरफ से मप्र बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट से संबंधित आफिशियल घोषणा होना बाकी है, लेकिन तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके अलावा मेधावी विद्यार्थियों को परीक्षा के घोषणा के अवसर पर बुलाने को लेकर भी सभी अधिकारियों से चर्चा चल रही है, क्योंकि कोविड के कारण तीन साल से मेधावी विद्यार्थियों को नहीं बुलाया जा सका है। बता दें, कि 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।
मेधावी विद्यार्थियों की सूची भी होगी जारी
कोरोना के कारण दो साल मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 10वीं व 12वीं की नियमित बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की गई थीं। इस कारण मेधावी विद्यार्थियों की सूची भी जारी नहीं की गई थी। हालांकि पिछले साल मेधावी की सूची जारी की गई थी। इस साल भी बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई है, इसलिए 10वीं व 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों की सूची जारी की जाएगी।