Sunday , December 22 2024
Breaking News

MP Weather: झुलसाने लगी गर्मी, खुजराहो, नौगांव, टीकमगढ़, दमोह में दोपहर से पहले 40 पर पहुंचा पारा

MP weather news scorching heat mercury reached 40 in khujraho naugaon tikamgarh damoh before noon: digi desk/BHN/भोपाल/ वर्तमान में मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाली कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। हवाओं का रुख भी पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी बना हुआ है। इस वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को सुबह से ही गर्मी के तेवर तीखे दिख रहे हैं। जिसके चलते खुजराहो, नौगांव, टीकमगढ़, दमोह में सुबह 11:30 बजे ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। राजधानी भोपाल में भी सुबह 11:30 बजे तापमान 38.2 डिग्री पर पहुंच गया था। भोपाल शहर में शाम तक पारा 41 डिग्री के पार जाने की संभावना है। हालांकि हवाओं के साथ अरब सागर से कुछ नमी आने के कारण कहीं-कहीं बादल भी बने हुए हैं। उधर पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक इंदौर में 18.8, उमरिया में तीन मिलीमीटर वर्षा हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में बिहार से लेकर तेलंगाना तक एक द्रोणिका लाइन बनी हुई है, जो छत्तीसगढ़ से गुजर रही है। हवा का रुख पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ से होकर गुजर रही द्रोणिका लाइन के असर से पूर्व मध्य प्रदेश के शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में कुछ नमी आ रही है। इस वजह से वहां कुछ बादल बने हैं। साथ ही कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने के भी आसार हैं। उधर अरब सागर से भी कुछ नमी आने के कारण राजधानी सहित कुछ जिलों में आंशिक बादल बने हैं। हालांकि अभी मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में वृद्धि होने की ही संभावना है। उधर 24 मई को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है। उसके असर से 25 मई से मौसम का मिजाज बदल सकता है। बादल छाने के साथ मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर वर्षा भी होने के आसार हैं।

About rishi pandit

Check Also

उच्च विश्रामगृह अनूपपुर में अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति के नए कार्यकरणी संपन्न

अनूपपुर आज दिनांक 21/12/2024 को स्थान – उच्च विश्रामगृह जिला -अनूपपुर (म.प्र.) में अधिमान्य पत्रकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *