Wednesday , May 22 2024
Breaking News

Hindenburg Case: अडाणी मामले में एक्सपर्ट कमेटी को नहीं मिली कोई गड़बड़, SC में रिपोर्ट पेश

Trade adani hindenburg case expert committee did not find any problem report presented in sc: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एक्सपर्ट कमेटी ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट में लिखा गया है कि प्रथम दृष्टया कमेटी को किसी तरह की नियामक विफलता नहीं मिली है। मतलब, उद्योगपति गौतम अडाणी और उनकी कंपनियों के कामकाज को लेकर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।बता दें, मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसके बाद सर्वोच्च अदालत ने कमेटी का गठन किया था।

रिपोर्ट के जरिए कोर्ट को सूचित किया गया है कि सेबी द्वारा प्रदान किए गए स्पष्टीकरणों के बाद समिति के लिए यह निष्कर्ष निकालना संभव नहीं होगा कि किसी तरह का हेरफेर हुआ है।

About rishi pandit

Check Also

Microsoft ने पेश किया विंडोज पीसी की नई रेंज, परफॉर्मेंस में ऐपल से तेज, कई AI फीचर भी

मुम्बई माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने विंडोज पीसी की नई कैटिगरी को लॉन्च किया है। इसका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *