Saturday , April 27 2024
Breaking News

PM Modi: 19 मई से विदेश यात्रा पर रहेंगे PM मोदी, करेंगे जापान और आस्‍ट्रेलिया का दौरा

National pm modi will be on foreign tour from may 19 will visit japan papua new guinea and australia: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री मोदी इसी सप्‍ताह तीन देशों की यात्रा पर रवाना होने वाले हैं। अपनी इस तीन दिनी यात्रा में वे जापान, न्‍यू पापुआ गिनी और आस्‍ट्रेलिया का दौरा करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले 19-21 मई तक जापान के पीएम किशिदा फूमियो के आमंत्रण पर हीरोशिमा जाएंगे जहां वह जी-सात देशों के प्रमुखों की बैठक में हिस्सा लेंगे। जी-सात दुनिया के सबसे अमीर सात देशों का संगठन है और पिछले कुछ वर्षों से इसकी कई शीर्ष बैठकों में भारतीय पीएम को भी आमंत्रित किया जाता रहा है।

यूक्रेन और रूस जंग के प्रभावों पर होगी चर्चा

यहां पीएम मोदी के अलावा जापान, ब्रिटेन, इटली, कनाडा, अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस के राष्ट्र प्रमुख भी होंगे। इस बैठक में मुख्य तौर पर यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वैश्विक स्तर पर ऊर्जा, खाद्यान्न और उर्वरक संकट की मौजूदा स्थिति और वैश्विक आर्थिक हालात को लेकर चर्चा होगी। पीएम मोदी की हीरोशिमा में कुछ देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी होने की संभावना है।

प्रशांत क्षेत्र के 14 द्वीप देश हिस्सा लेंगे

हीरोशिमा के बाद प्रधानमंत्री 21 और 22 मई को पापुआ न्यू गिनी जाएंगे। वहां फोरम आफ इंडिया-पैसिफिक आइलैंड कापरेशन की तीसरी बैठक होगी। इसमें प्रशांत क्षेत्र के 14 द्वीप देश हिस्सा लेंगे। इस फोरम की बैठक की शुरुआत पीएम मोदी की तरफ से ही की गई थी। वहां पीएम मोदी की पापुआ न्यू गिनी के पीएम से द्विपक्षीय मुलाकात होगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी पहुंचेंगे

पीएम मोदी के वहां से रवाना होने के कुछ ही घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी वहां पहुंचने वाले हैं। इसके बाद पीएम मोदी आस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अलबिनीजी के आमंत्रण पर सिडनी जाएंगे जहां 24 मई को क्वाड देशों के प्रमुखों की बैठक होगी।

About rishi pandit

Check Also

मणिपुर में उग्रवादियों ने रात घात लगाकर किया CRPF बटालियन पर हमला, 2 जवान शहीद

विष्णुपुर मणिपुर में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां कुकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *