Saturday , May 11 2024
Breaking News

MP Board 8th, 5th Result: एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के रिजल्ट जारी, rskmp.in MPBSE.nic पर ऐसे चेक करें

  1. आठवीं और परीक्षा में 87 हजार शासकीय, 24 हजार अशासकीय विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे
  2. परीक्षा में एक हजार से अधिक मदरसों के 24 लाख विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे
  3. शिक्षा का अधिकार अधिनियम में हुए संशोधन के बाद ये परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर कराई थी

MP board 8th 5th result 2023 live date and list of official websites lb: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश में 17 वर्ष बाद बोर्ड पैटर्न पर हुई 5वीं और 8वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गए हैं। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार भोपाल में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में परिणाम जारी किए। विद्यार्थी अपने परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट https://rskmp.in/ पर देख सकते हैं।

मपी 5वीं की परीक्षा में डिंडौरी जिला टाप पर

मध्य प्रदेश 5वीं की परीक्षा में नरसिंहपुर जिला 98.41 प्रतिशत के साथ टाप पर रहा।

5वीं का रिजल्ट 82.27 प्रतिशत रहा

RSKMP Board 8th, 5th result:स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 5वीं का रिजल्ट जारी कर दिया, जिसमें 82.27 प्रतिशत विद्याथी सफल रहे।

राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट हुई क्रैश

मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट http://www.rskmp.in/ 5वीं और 8वीं का परिणाम जारी करने के कुछ ही देर में क्रैश हो गई।  

सफल छात्र छात्राओं की परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह आयोजित होगी

पांचवी व आठवीं में की परीक्षा में असफल छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा, उनकी दोबारा परीक्षा जूना के अंतिम सप्‍ताह में होगी।

रकारी स्कूलों का रिजल्ट रहा बेहतर

RSKMP Board 8th, 5th result:  कक्षा पांचवी सरकारी स्कूलों का रिजल्ट रहा 84.34 प्रतिशत, निजी स्कूलों का रिजल्ट रहा 79.07 प्रतिशत व मदरसा का रिजल्ट रहा 62.62 प्रतिशत रहा।
कक्षा आठवीं का सरकारी स्कूलों का रिजल्ट रहा 76.38 प्रतिशत, निजी स्कूलों का रिजल्ट 75.78 प्रतिशत तथा मदरसों का रिजल्ट रहा 44.66 रहा।

 How to Check

  •  आधिकारिक वेबसाइट- rskmp.in पर जाएं
  • होमपेज पर एमपी बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
    • एक नया लॉगिन पेज खुलेगा
    • अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें
    • एमपी बोर्ड 5वीं या 8वीं कक्षा की मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी
    • चेक करें और डाउनलोड करें

About rishi pandit

Check Also

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज शाम से थम जाएगा चुनाव प्रचार

इंदौर  मध्य प्रदेश के चौथे चरण के लोकसभा चुनाव में कुल आठ सीटों पर मतदान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *