Friday , May 3 2024
Breaking News

Satna: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को रामनगर आएंगे


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 12 मई को सतना जिले के तहसील मुख्यालय रामनगर आएंगे और यहां आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के विशाल सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत हितग्राहियों को पट्टे भी बाटेंगे और विधानसभा अमरपाटन सहित जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमि पूजन कर जिले को सौगात देंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 1ः10 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे रामनगर के हेलीपैड आएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान रामनगर के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात सायं 4ः15 बजे हेलीकॉप्टर से डुमना एयरपोर्ट जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री देंगे 287 करोड़ रूपये लागत के कार्यों के सौगात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 मई को रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में जिले के लिए 286 करोड़ 86 लाख 78 हजार रूपये लागत के 144 विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 64 करोड़ 62 लाख 87 हजार रूपये लागत के 68 विकासकार्यों का लोकार्पण तथा 222 करोड़ 23 लाख 91 हजार रूपये लागत के 76 कार्यों का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया जायेगा।

लाडली बहने करेंगी स्कार्टिंग

मुख्यमंत्री श्री चौहान के रामनगर आगमन पर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। रामनगर के हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के मार्ग में लाडली बहनों के स्कूटी दस्ते द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान की स्कार्टिंग की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री जी के पहुंचने पर मार्ग में दोनों तरफ लाडली बहनों द्वारा उत्साह के प्रकटीकरण स्वरूप शुभांकर हाथों की गदेलियों की छाप प्रदर्शित करता हुआ कपड़े का स्क्रीन भी लगाया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लाडली बहनों के लिए शुरू की गई महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पंजीकृत हितग्राही बहनों द्वारा धन्यवाद पाती भी लिखी गई है। कार्यक्रम के दौरान जिले की लगभग 10 हजार बहनों द्वारा लिखी गई धन्यवाद पत्रिका मुख्यमंत्री को भेंट की जाएगी।

सतना जिले में 9100 से अधिक हितग्राहियों को मिलेंगे पट्टे

मुख्यमंत्री श्री चौहान 12 मई को रामनगर के कार्यक्रम से मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत सतना जिले के 9 हजार एक सौ से अधिक हितग्राहियों के तैयार हो चुके भू-अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे। इनमें मुख्यमंत्री रामनगर और अमरपाटन के चयनित 5-10 हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप मंच से अधिकार पत्र वितरित करेंगे। बाकी सभी हितग्राहियों को उनके लिए आवंटित भूमि को चुना मार्किंग कर जिओटैग के माध्यम से स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भू-अधिकार पत्रों का वितरण किया जाएगा। इन हितग्राहियों को आवंटित की जा रही भूमि की कीमत लगभग 36 करोड़ रूपये से अधिक है।

राज्यमंत्री और कलेक्टर, एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 मई को रामनगर में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे। गुरूवार को प्रदेश के पिछड़ा वर्ग पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने संबंधित अधीनस्थ अधिकारियों के साथ रामनगर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल तथा हैलीपैड में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम हेतु 24 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

मुख्यमंत्री का 12 मई को रामनगर में आयोजित कार्यक्रम लाडली बहना सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना कार्यक्रम ने व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा 11 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तथा 13 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी सुरेश बैक को हैलीपेड, नीरज खरे एवं प्रदीप तिवारी को मंच पर, आरती यादव, शैलेन्द्र बिहारी शर्मा तहसीलदार को ग्रीन रूम, राजेन्द्र प्रसाद मांझी नायब तहसीलदार को गेस्ट हाउस, जितेन्द्र वर्मा अनुविभागीय अधिकारी को भूमि पूजन एवं लोकार्पण स्थल, हिमांशु शुक्ला प्रभारी तहसीलदार एवं प्रेमलाल चौधरी प्रभारी नायब तहसीलदार को व्हीआईपी पंडाल तथा शैलेन्द्र सिंह अपर कलेक्टर एवं सुजीत नागेश नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल हेतु तैनात किया गया है।
इसी प्रकार मंच व्यवस्था हेतु सेक्टर कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों में नियुक्त किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी धीरेन्द्र सिंह, सुरेश गुप्ता, प्रभारी तहसीलदार ऑचल अग्रहरी, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर गोविन्द प्रसाद सोनी, नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह, प्रभारी नायब तहसीलदार कमलेश भदौरिया, प्रभारी तहसीलदार मीनाक्षी जायसवाल, सुनील द्विवेदी, सहायक भू-अभिलेख उमाकांत शर्मा, नायब तहसीलदार नागेन्द्र त्रिपाठी, तहसीलदार सौरभ द्विवेदी, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुदामा प्रसाद कोरी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजनारायण खरे को तैनात किया गया है। नियुक्त किये गये कार्यपालिक सेक्टर अधिकारियों की टीम में पटवारी, राजस्व निरीक्षक प्रभारी अधिकारियों एवं महिला पटवारियों को भी नियुक्त किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

व्यापारी को बकाया बिल का फर्जी मैसेज भेज लगाई 5.50 लाख की चपत

 आलीराजपुर  शहर में साइबर अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *