Thursday , January 16 2025
Breaking News

MP Weather: सुबह से बने हैं आंशिक बादल, दोपहर बाद हो सकती है बूंदाबांदी

MP weather update partial clouds have formed since morning there may be drizzle after noon: digi desk/BHN/भोपाल/साेमवार सुबह से ही आसमान में आंशिक बादल छाए हुए हैं, जिसकी वजह से दोपहर बाद बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। धूप में भी तल्खियां बढ़ी हैं, इसका कारण अलग-अलग स्थानों पर तीन मौसम प्रणालियों का सक्रिय होना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार सोमवार सुबह आठ बजे तक मंडला में 4.6, उमरिया में 2.2, ग्वालियर में 0.6, सागर में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के पास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को अवदाब के क्षेत्र में बदल जाएगा। 10 मई तक अवदाब के क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में हो रही इस हलचल के कारण हवाओं का रुख बदलने लगा है। रविवार के हवा का रुख पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी रहा। इस वजह से मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में दिन के तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई। रविवार को रतलाम, नरसिंहपुर में 41, ग्वालियर में 40.2 एवं दमोह में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला अभी बना रहने की संभावना है।

देश के सबसे गर्म शहर

शहर अधिकतम तापमान

  • इंदौर 41.9
  • सुरेंद्र नगर 41.8
  • बाड़मेर 41.5
  • अहमदाबाद 41.4
  • झांसी 41.1
  • जेसलमेर 40.8
  • झारसुगड़ा 40.8
  • बांकुरा 40.5
  • चुरू 40.5
  • वल्लभ विद्यानगर 40.5

(नोट:- तापमान डिग्री सेल्सियस में)

About rishi pandit

Check Also

जिला पर्यटन विशेष: रमदहा जलप्रपात जिले का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित रमदहा जलप्रपात वास्तव में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *