Thursday , January 16 2025
Breaking News

TRAI Rules: 1 मई से बदल जाएगा Calls और SMS से जुड़ा नियम, फर्जी कॉल्स पर लगेगी लगाम

Tech trai will implement new rule for incoming call and sms from 1st may to stop spam calls and messages: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ मोबाइल फोन यूजर्स को जल्द ही फर्जी कॉल्स और एसएमएस से मुक्ति मिल सकती है। दरअसल भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अपने फोन कॉल और मैसेज सर्विस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर लगाएं। नए नियमों के मुताबिक ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को 1 मई से पहले कॉल और मैसेज फिल्टर लागू करने को कहा है। यह फिल्टर यूजर्स को फर्जी कॉल और मैसेज से बचाने में मदद करेगा।

क्या हैं निर्देश

TRAI ने मोबाइल फोन यूजर्स को परेशान करने वाली फर्जी और फ्रॉड काल्स पर रोक लगाने के लिए टेलीमार्केटिंग कंपनियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इन नियमों को 1 मई 2023 से लागू करना अनिवार्य होगा। इसके लिए ट्राई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ले रही है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को अपने सिस्टम में एआई फिल्टल लगाने की बात कही है। यह फिल्टर नॉर्मल 10 डिजिट नंबर से आने वाले प्रमोशनल कॉल्स को रोक देगा।

क्या होगा फायदा

यानी 1 मई से ऐसे 10 डिजिट वाले नंबर्स बंद हो सकते हैं, जो नार्मल यूज के लिए हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल टेलिमार्केटिंग कंपनियां प्रमोशनल कॉल्स के लिए करती हैं। इससे यूजर्स को आने वाले फर्जी कॉल्स और प्रमोशनल मैसेज की संख्या में बहुत ज्यादा कमी आ जाएगी। भारतीय टेलीकॉम दिग्गज Airtel ने घोषणा की है कि वह AI फिल्टर को पहले पेश करेगी। यानी एयरटेल 1 मई से फिल्टर लगाना शुरू कर सकती है लेकिन रिलायंस जियो को अभी कुछ वक्त लग सकता है। TRAI कॉलर आईडी फीचर पर भी काम कर रही है जिसमें कॉल करने वाले का नाम और फोटो का पता चल सकेगा। लेकिन कंपनियां कॉलर आईडी फीचर को लागू करने से बच रही हैं, क्योंकि इससे प्राइवेसी की समस्या हो सकती है।

About rishi pandit

Check Also

बहाल होगा जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा!मोदी और अब्दुल्ला के बीच नजदीकियां

श्रीनगर  जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *