Sunday , May 12 2024
Breaking News

Katni: स्वास्थ्य मंत्री के फर्जी लेटरपैड व सरकारी टेंडर के नाम पर 1.40 करोड़ की ठगी, शिकार लोगों ने की थाने में शिकायत

कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ स्वास्थ्य मंत्री के फर्जी लेटरपैड व सरकारी टेंडर दिखाकर पांच युवकों से एक युवक ने ठगी करते हुए 1.40 करोड़ की राशि खाते में जमा करा ली। रुपये वापस मांगने पर युवक आत्महत्या कर सभी को फंसा देने की धमकी दे रहा था। ठगी के शिकार कटनी के चार व खंडवा के एक युवक ने कोतवाली थाना में शिकायत कर मामले की जांच कर राशि वापस दिलाने की मांग की है।कटनी निवासी रूपेश सरावगी, सिद्धार्थ खर्द, सत्यम शर्मा, अरुण कुशवाहा व खंडवा जिले के छैगांव निवासी आदित्य गगराडे ने बताया कि माधवनगर थाना क्षेत्र के समदड़िया कालोनी निवासी अर्जित वर्मा ने उनसे करीब छह माह पूर्व संपर्क किया था।प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी के फर्जी लेटरपैड व फर्जी सरकारी टेंडर दिखाते हुए उनको लाभ दिलाने का लालच दिया।

उसके झांसे में आकर रूपेश सरावगी ने 20 लाख रुपये, सिद्धार्थ खर्द ने 30 लाख, सत्यम शर्मा ने 15 लाख, अरुण कुशवाहा ने 50 लाख और आदित्य गगराडे ने 24 लाख रुपये अर्जित वर्मा के खाते व फर्म के खाते में जमा करा दिए। युवकों का कहना है कि उन्होंने कुछ राशि नकद भी दी थी।

पीड़‍ित युवकों का कहना है कि जब टेंडर के संबंध में जानकारी ली तो अर्जित ने फर्जी बिल, फर्जी टेंडर और स्वास्थ्य मंत्री का फर्जी लेटरपैड दिखाते हुए कहा कि टेंडर पास हो गया है। जल्द वह रुपये वापस कर देगा। युवकों ने बताया कि बाद में रुपये मांगने पर अर्जित ने उन्हें धमकी दी कि ज्यादा परेशान किया तो वह आत्महत्या कर लेगा और सभी को फंसा देगा। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस से जांच कर मामला दर्ज करने की मांग की है।

About rishi pandit

Check Also

प्रदेश भाजपा और कांग्रेस ने युवा वर्ग को साधने रोजगार और स्वरोजगार के कई वादे किए, पांच लाख से अधिक मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

इंदौर  मालवा-निमाड़ अंचल में युवा मतदाता गेम चेंजर बन सकते हैं। अंचल के देवास, इंदौर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *