Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Parshuram Janmotsav: CM शिवराज ने कहा, जानापाव में परशुराम धाम का होगा निर्माण

Mhow parshuram janmotsav 2023 cm shivraj singh chouhan on lord parshuram birthplace janapav: digi desk/BHN/हासलपुर, महू/ अक्षय तृतीया भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौथी बार जानापाव पहुंचे हैं। सीएम शिवराज ने इसके पहले भोपाल में परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में कहा कि आज मैं भगवान श्री परशुराम जी की जन्मस्थली जानापाव जा रहा हूं। वहां भगवान परशुराम जी का एक विशाल लोक ‘परशुराम धाम’ का निर्माण किया जाएगा। ताकि भगवान परशुराम से हम प्रेरणा लें और अन्याय, अत्याचार को खत्म कर आगे बढ़ें। इससे पहले मुख्यमंत्री 2018 विधानसभा चुनाव के पहले जानापाव पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने साढ़े सात नदियों के उद्गम में ढूंढकर नदियों का उद्धार करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही नर्मदा जल भी लाने की घोषणा की थी।

कैलाश विजयवर्गीय बोले, समाज में अराजकता मिटाने के लिए कदम उठाना चाहिए

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जानापाव में कहा कि सभी को परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देता हूं। जिस तरह भगवान परशुराम ने समाज में अराजकता को खत्म करने के लिए फरसा उठाया था। इसके बाद जब समाज में अराजकता खत्म हुई तो वह पहाड़ पर तपस्या करने चले गए। उसी तरह हमे भी समाज को अराजकता खत्म करने के लिए कदम उठाना चाहिए। यहां नर्मदा का जल लाने के लिए योजना तैयार की गई थी। बहुत बड़े स्तर पर प्लान भी बनाया गया था अब आगे इस विषय ने काम करने के लिए मुख्यमंत्री घोषणा करेंगे हमारा घोषणा करना उचित नहीं होगा।

About rishi pandit

Check Also

जिला पर्यटन विशेष: रमदहा जलप्रपात जिले का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित रमदहा जलप्रपात वास्तव में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *