Monday , April 29 2024
Breaking News

Corona Update Today: एक दिन में आए Corona के 7830 नए मामले, आम पब्लिक के लिए भी मास्क हुआ अनिवार्य..!

National corona news today 7830 new cases in 24 hrs face masks become mandatory in haryana gurugram: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश में कोरोना महामारी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,830 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह संख्या 7 माह में सबसे ज्यादा है।एक्टिव मरीजों की संख्या 40,215 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 16 मरीजों ने दम तोड़ा है। इसके साथ ही मृतक संख्या 5,31,016 हो गई है। इनमें दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 2-2 मरीजों की मौत शामिल है। वहीं गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और यूपी में एक-एक मौत दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा 5 मरीजों की मौत केरल में हुई है।इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना के 5,676 नए मामले मिले थे। तब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 37,093 हो गई है। कोरोना से 21 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,000 हो गई थी।

गुरुग्राम में सभी के लिए मास्क अनिवार्य

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पाबंदियों का दौर भी शुरू हो गया है। हरियाणा के गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने उन सभी सार्वजनिक स्थानों, सरकारी कार्यालयों, मॉल, निजी कार्यालयों आदि में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है, जहां 100 से अधिक लोगों का जमावड़ा होता है।अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय पिछले कुछ हफ्तों में गुरुग्राम में कोविड-19 मामलों में अचानक वृद्धि के खिलाफ एहतियाती उपाय के रूप में लिया गया है।

About rishi pandit

Check Also

भाजपा ने NH-31 किया जाम, सिलीगुड़ी में टीएमसी के खिलाफ टायर जलाकर निकाला गुस्सा

सिलीगुड़ी. पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को 12 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *