Saturday , November 23 2024
Breaking News

MP Covid Alert: प्रदेश में 4 दिनों से रोज मिल रहे Corona के 25 से ज्यादा मरीज

MP covid news update more than 25 patient of corona are being found dail in madhya pradesh for four days vaccine is not availabl: digi desk/BHN/भोपाल /मध्‍य प्रदेश में बीते चार दिनों से कोरोना के मरीज अचानक बढ़ गए हैं। प्रतिदिन 25 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। तीसरी लहर के बाद इतने मरीज कभी नहीं मिले। मरीज बढ़ने की बड़ी वजह यह है कि जांच कराने वालों की संख्या बढ़ी है। एक सप्ताह पहले तक जहां लगभग तीन सौ लोग प्रतिदिन जांच करा रहे थे, अब यह आंकड़ा एक हजार के ऊपर है। मरीज बढ़ने के बाद भी प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कारोनारोधी टीका उपलब्ध नहीं है। नौ फरवरी तक कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध थी।

25 प्रतिशत को ही सतर्कता डोज लगी

कोरोना मरीज बढ़ने के बीच चिंता की बात यह है कि प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर के पांच करोड़ 49 लाख लोगों में से एक करोड़ 36 लाख यानी 25 प्रतिशत को ही सतर्कता डोज लगी है। इसी तरह से दोनों डोज पांच करोड़ 40 लाख लोगों को लगी हैं। यानी नौ लाख (लगभग दो प्रतिशत) ने दूसरी डोज ही नहीं लगवाई। ज्यादातर लोगों को दूसरी डोज लगे हुए भी एक वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को इस बात का डर है कि कोरोना वायरस का कोई नया वैरिएंट आया तो मश्किल बढ़ सकती है।

सरकार की तैयारी: 10 और 11 को माकड्रिल

मरीज बढ़ने के बाद एक बार फिर तैयारियों का आकलन करने के लिए 10 और 11 अप्रैल को पूरे प्रदेश में माकड्रिल की जाएगी। इसमें बिस्तर समेत अन्य उपलब्ध संसाधनों की जानकारी भारत सरकार के पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। आक्सीजन प्लांटों को चलाकर देखा जाएगा। प्रदेश में 11 हजार 633 आइसीयू और 24 हजार 240 आक्सीजन बेड उपलब्ध हैं।

भोपाल-इंदौर में मिल रहे सबसे ज्यादा मरीज

प्रदेश में कोरोना के जितने मरीज मिल रहे हैं उनमें 80 प्रतिशत से ज्यादा इंदौर और भोपाल के हैं। सोमवार को भोपाल में 16 और इंदौर में 11, मंगलवार को भोपाल में 15, इंदौर में छह, खंडवा में तीन, नर्मदापुरम और नरसिंहपुर में एक-एक मरीज मिले हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीज 144 हैं। अच्छी बात है कि इनमें सिर्फ दो ही अस्पताल में हैं।

दिन–जांचे गए सैंपल– संक्रमित– संक्रमण दर

चार अप्रैल– 905–26–2.8

तीन अप्रैल– 1162– 29–2.4

दो अप्रैल– 1496– 26–1.7

एक अप्रैल — 2291– 35– 1.531

मार्च– 529– 10– 1.830

मार्च– 243– 14– 5.729

मार्च–325–10–3

About rishi pandit

Check Also

इंदौर में फ्री कार व रुपयों का लालच देकर मतांतरण की कोशिश, आर्थिक रूप से कमजोर थे निशाना

 इंदौर  हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने हिंदुओं को क्रिश्चियन बनाने वालों को पकड़ा है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *