Ujjain mahakal laddu prasad mahakal devotees upset after get burnt laddu prasad: digi desk/BHN/उज्जैन/ ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में इन दिनों लड्डू प्रसाद व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। काउंटरों पर 500 ग्राम व एक किलो के लड्डू प्रसाद पैकेट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है। श्रद्धालु प्रसाद की गुणवत्ता पर भी सवाल उठा रहे हैं। एक दर्शनार्थी द्वारा खरीदे गए प्रसाद के पैकेट में लड्डू जला हुआ निकला। शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं हुई। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा परिसर स्थित काउंटरों से लड्डू प्रसाद का विक्रय किया जाता है। समिति द्वारा चिंतामन स्थित लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई में प्रसाद तैयार कराया जाता है।
गुणवत्ता भी हो रही कमजोर
समिति ने सालों से एक हलवाई को प्रसाद बनाने का ठेका दे रखा है। हलवाई व उनके कर्मचारी लड्डू बनाकर पैकेट तैयार करते हैं। बताया जाता है लड्डू बनाने की प्रक्रिया अत्याधुनिक नहीं होने से पर्याप्त मात्रा में प्रसाद भी तैयार नहीं हो पाता है, वहीं समय-समय पर गुणवत्ता भी कमजोर हो जाती है। गुरुवार को श्रद्धालु द्वारा खरीदे गए प्रसाद के जले होने के पीछे भी यही कहानी है।
यह लड्डू नहीं प्रसाद है, सब को मिलना चाहिए
मंदिर में हम लड्डू नहीं बेच रहे हैं। यह भगवान महाकाल का प्रसाद है, सब को मिलना चाहिए। इसलिए 100 व 200 ग्राम के पैकेट अधिक बनाए जा रहे हैं। 500 ग्राम व एक किलो के पैक कम है। जल्द ही लड्डू निर्माण के लिए आधुनिक प्लांट लगाया जाएगा।
– संदीप कुमार सोनी, प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर