Vidhi upaaye do these measures according to your zodiac sign in chaitra navratri: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ शक्ति की आराधना का सबसे बड़ा त्यौहार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 बुधवार से शुरू हो चुका है। इस समय काल में भक्तों के पास माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करने का विशेष अवसर होता है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है और सौभाग्य में वृद्धि के लिए माता की कामना में की जाती है। मान्यता है कि सच्चे मन से नवरात्रि में की गई पूजा का विशेष लाभ मिलता है और मां सभी मनोकामनाओं को पूरा करती हैं। ज्योतिष शास्त्र में राशि के अनुसार अगर उपाय करेंगे तो माता रानी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि में राशि अनुसार कौन से उपाय करने चाहिए।
मेष
इस राशि के जातक लाल वस्त्र धारण कर मां भवानी स्वरूप की आराधना करें। माता को लाल पुष्प और नैवेद्य में गुड़, लाल रंग की मिठाई चढ़ाए।
वृषभ
इस राशि के जातक श्वेत वस्त्र धारण कर मां सरस्वती की आराधना करें। श्वेत पुष्प और नैवेद्य में पंचमेवा, सुपारी, या मिश्री का भोग चढ़ाए।
मिथुन
इस राशि के जातक हरा वस्त्र धारण कर मां भुवनेश्वरी की आराधना करें। पत्ती युक्त पुष्प और नैवेद्य में खीर का भोग लगाएं व कपूर से पूजा करें।
कर्क
इस राशि के जातक श्वेत वस्त्र धारण कर मां भैरवी स्वरूप की आराधना करें। श्वेत पुष्प और नैवेद्य में दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं।
सिंह
इस राशि के जातक गुलाबी वस्त्र धारण कर मां जया स्वरूप की आराधना करें। गुलाबी या हल्के लाल रंग के पुष्प अर्पित कर रोली, चंदन, केसर और कपूर से आरती करें। नैवेद्य में पंचमेवा मिठाई का भोग लगाएं।
कन्या
इस राशि के जातक मां चन्द्रघंटा स्वरूप की आराधना करें। हरा वस्त्र धारण कर पत्ती युक्त पुष्प अर्पित करें और नैवेद्य में खीर का भोग लगाएं।
तुला
इस राशि के जातक मां लक्ष्मीजी की आराधना करें। श्वेत वस्त्र धारण कर श्वेत पुष्प, गंगाजल और पान का पत्ता अर्पित करें। मां को लाल चुनरी चढ़ाएं। नैवेद्य में सफेद बर्फी या फल का भोग लगाएं।
वृश्चिक
इस राशि के जातक मां कालरात्रि की आराधना करें। लाल वस्त्र धारण कर मां को लाल पुष्प, चावल और चंदन चढ़ाएं। नैवेद्य में गुड़, लाल रंग की मिठाई का भोग लगाएं व कपूर से माता की आरती करें।
धनु
इस राशि के जातक देवी मां के मातंगी स्वरूप की आराधना करें। पीताम्बरी वस्त्र धारण कर पीले पुष्प, हल्दी, केसर और तिल का तेल चढ़ाएं। नैवेद्य में पीली मिठाई व केले चढ़ाएं।
मकर
इस राशि के जातक मां शारदा देवी की आराधना करें और आसमानी रंग के वस्त्र धारण कर नीले पुष्प और कुमकुम अर्पित करें। नैवेद्य में उड़द से बनी मिठाई चढ़ाएं।
कुंभ
इस राशि के जातक मां कालिका की आराधना करें और नीले रंग के वस्त्र धारण कर नीले पुष्प और कुमकुम से पूजा करें। नैवेद्य में हलवा चढ़ाएं।
मीन
इस राशि के जातक मां गौरी की आराधना करें। पीले वस्त्र धारण करें। पीले पुष्पों से पूजा करें देवी को हल्दी चढ़ाएं। नैवेद्य हेतु पीली मिठाई व केले चढ़ाएं।