Sunday , May 4 2025
Breaking News

MP: बारात में पसंद का गाना नहीं बजाया तो कर दिया क़त्ल..!

MP crime news murder of young boy in wedding procession after song of choice was not played: digi desk/BHN/उज्जैन/ उज्जैन में बारात के दौरान मनपसंद गाना बजाने की मांग के दौरान बाराती आपस में भिड़ गए। इस दौरान कुछ युवकों के बीच चाकूबाजी हो गई। इस चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई। पंवासा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है, घटना छोटी मायापुरी की है। पंवासा पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात को बजरंग नगर में रहने वाले माखन की बारात निकली थी। बारात बजरंग नगर से प्रतापनगर के पास जा रही थी। इस बीच छोटी मायापुरी क्षेत्र में माखन के मित्र भी बारात में शामिल हो गए। तभी डीजे पर मनपसंद गाने को लेकर दोस्तों का विवाद हुआ। इसमें सुनील पिता सिद्धार्थ प्रधान उम्र 22 वर्ष निवासी बजरंग कालोनी बीच बचाव करने पहुंचा तो उसके गुप्तांग में चाकू मार दिया।

सुनील वहीं बेहोश हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीचबचाव करने के चक्कर में अर्जुन विश्वकर्मा, दीपक प्रधान निवासी बजरंग नगर को भी चोट आई है। पंवासा पुलिस ने फिलहाल विवाह समारोह को न रुकवाते हुए करीब 8 आरोपितों को राउंडअप किया है। एक अन्य आरोपित घटनास्थल से ही फरार बताया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी है।

About rishi pandit

Check Also

जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम बदला, अब कहलायेगा महर्षि सुश्रुत आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, राज्यपाल ने की घोषणा

जबलपुर  मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह में आज 32 हजार छात्रों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *