Sunday , May 12 2024
Breaking News

MP Board Exam: प्रदेश में 13 साल बाद होने जा रही है पांचवीं और आठवीं की परीक्षा

MP, board exam 5th and 8th examination is going to be held in madhya pradesh after 13 years: digi desk/BHN//मंदसौर/ लगभग 13 साल के लंबे अंतराल के बाद फिर से कक्षा पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा होने जा रही है। राज्य शिक्षा केंद्र ने 25 मार्च से परीक्षा प्रारंभ करने का टाइम टेबल जारी किया है। इसके लिए जिले में 163 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। अभी आठवीं में पहुंच गए बच्चे पहली बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। मंदसौर जिले में लगभग 43 हजार से अधिक विद्यार्थी कक्षा पांचवीं व आठवीं में अध्ययनरत हैं।

मंदसौर जिला शिक्षा केन्द्र के परियोजना समन्वयक लोकेन्द्र डाबी ने बताया कि कक्षा पांचवीं व आठवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही है। ब्लाक स्तर से स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या एकत्र की जा रही है। इसके बाद एक-दो दिन में मंदसौर जिले से परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप दे दिया गया है। मंदसौर जिले में करीब 163 केंद्र बनाए जा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पांचवीं और आठवीं कक्षा संचालित करने वाले परीक्षा को लेकर कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 25 मार्च से कक्षा पांचवीं व आठवीं बोर्ड की परीक्षा होगी। दोनों कक्षाओं में इस बार परीक्षा ढाई घंटे की रहेगी। पहले परीक्षा तीन घंटे की होती थी।

छोटी कक्षाओं के लिए पहली बार परीक्षा केंद्र

बोर्ड ने परीक्षा का समय सवेरे 9 से 11:30 बजे तक रखा है। पांचवी की परीक्षा 31 मार्च और आठवीं की परीक्षा 1 अप्रैल को खत्म होगी। बोर्ड परीक्षाएं 13-14 साल बाद कराई जा रही है। इसके लिए केंद्र के लिए नए सिरे से नियम बनाए गए हैं। मंदसौर जिले में लगभग 1600 प्राथमिक व माध्यमिक सरकारी और निजी स्कूल संचालित हो रहे हैं। यहां कक्षा आठवीं व 5 वीं में पढ़ने वालों की संख्या 43 हजार है। इसके तहत विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। एक परीक्षा केंद्र पर 300 से 450 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए पहली मर्तबा केंद्र बनाने को लेकर काफी सावधानियां बरतना पड़ रही है। केंद्राध्यक्ष और परीक्षा केन्द्रवार विभिन्न स्कूलों की मेपिंग कर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा चिन्हित परीक्षा केन्द्र बनाए गए।

प्रेक्षक की निगरानी में जांची जाएगी उत्तर पुस्तिकाएं

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का पहला चरण 19 मार्च से प्रारंभ किया जा रहा हैं। मंदसौर जिले के मूल्यांकन केंद्र उत्कृष्ट स्कूल में भी पहली बार कापी जांचने वाले प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इस बार चुनाव आयोग की तरह एक प्रेक्षक भी पूरे समय केंद्र पर निगरानी रखेंगे। उनको भी काफी अधिकार दिए गए हैं।

About rishi pandit

Check Also

प्रदेश में ग्वालियर चंबल सीट पर 40 साल का टूटा वोटिंग रिकॉर्ड, यहां कुछ भी हो सकता है, बीजेपी-कांग्रेस में है कड़ी टक्कर

ग्वालियर  मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में मतदान के बाद अब जीत हार के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *