छतरपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ पन्ना नेशनल पार्क के कोर एरिया बिजावर के ग्राम पलकौहा में भालू ने बुजुर्ग किसान पर हमला किया है। भालू के हमले में किसान बुरी तरह से घायल है। भालू ने हमला रात ढाई बजे सोते समय किया। बुजुर्ग किसान अपने खेत में राई की फसल की रखवाली करने के लिए अकेले सो रहे थे। हमले के दौरान किसी तरह से किसान ने खुद को बचाया है। स्वजन उन्हें इलाज के लिए रात में ही जिला अस्पताल लेकर आए। यहां से उन्हें ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
रात को करीब ढाई बजे किया हमला
पन्ना नेशनल पार्क के कोर एरिया बिजावर के ग्राम पलकौहा निवासी 65 वर्षीय अजुद्दी अहिरवार गुरुवार देर शाम घर से खेत पर सोने के लिए गए थे। वे खेत में भोजन कर रात में सो गए थे। रात करीब ढाई बजे जंगल से भालू ने सोते में बुजुर्ग किसान पर हमला कर दिया। हमले के दौरान भालू ने उनके सिर और चेहरे पर पंजे मारे हैं। इससे बुजुर्ग किसान बुरी तरह से घायल हो गए। हमले के दौरान वे मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाए तो भालू उन्हें छोड़ गया। उन्होंने किसी तरह से रात में ही स्वजन के पास सूचना भिजवाई, स्वजन खेत पर पहुंचे। बुजुर्ग किसान को निजी वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर दौड़े। जिला अस्पताल में प्राइमरी उपचार के बाद बुजुर्ग को ग्वालियर जेएएच के लिए रेफर कर दिया गया है।