Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Holi Celebration: मुख्यमंत्री निवास में छाया होली का उल्‍लास, CM शिवराज ने गाए फाग गीत

MP, holi celebration in bhopal celebration of holi in chief minister residence cm shivraj sings fag song: digi desk/BHN/भोपाल/ देशभर में आज रंगों का पर्व होली धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री आवास में भी होली का उल्‍लास छाया हुआ है। मुख्‍यमंत्री आवास परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, नागरिकों और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ सम्मिलित होकर उल्लासपूर्वक रंगोत्‍सव मना रहे हैं।

विधायक रामेश्‍वर शर्मा, भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा, पूर्व लोकसभा सदस्‍य आलोक संजर समेत अनेक नेता व कार्यकर्ता मुख्‍यमंत्री आवास में होली मिलन समारोह में पहुंचे हैं। सभी ने परस्पर गुलाल लगाकर एक-दूसरे को रंगोत्‍सव की बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री चौहान ने भी सभी आगंतुकों पर गुलाल उड़ाकर और पुष्‍प वर्षा कर उनका स्‍वागत किया और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में जबर्दस्‍त उत्‍साह का वातावरण है।

मुख्‍यमंत्री आवास परिसर में हुरियारों की मस्‍ती के बीच सीएम शिवराज भी होली के रंग में पूरी तरह रंगे नजर आए। इस अवसर पर उन्‍होंने ढोलक, मंजीरों की थाप के बीच ‘मोरी बहू हिरानी है’ और ‘आज ब्रज मे होरी रे रसिया’ जैसे गीत भी गुनगुनाए। उनके साथ विधायक रामेश्‍वर शर्मा समेत बाकी लोग भी सुरों की संगत करते नजर आए।

काव्‍यात्‍मक अंदाज में दी शुभकामनाएं

इससे पहले बुधवार सुबह सीएम शिवराज ने इंटरनेट मीडिया के जरिए काव्‍यात्‍मक अंदाज में प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा – खुशियों का गुलाल उड़े, स्नेह की वर्षा हो। हर हृदय में सद्भाव का भाव गुंजित हो। सौहाद्र के आकाश में बांसुरी की मीठी धुन हो। रंगों को भी प्रेम के रंग में रंग दें, ऐसी होली हो। आप सभी को होली की हार्दिक बधाई। यह पर्व आपके जीवन में सुख,समृद्धि, आनंद के नए रंग घोले, यही कामना करता हूं। देर शाम मुख्‍यमंत्री ने राजभवन पहुंचकर राज्‍यपाल मंगुभाई पटेल को भी होली की शुभकामनाएं दी।

About rishi pandit

Check Also

जिला पर्यटन विशेष: रमदहा जलप्रपात जिले का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित रमदहा जलप्रपात वास्तव में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *