CG budget 2023 12 new schemes from cm bhupeshs box will change the picture of chhattisgarh: digi desk/BHN/ रायपुर /मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट के पिटारे से इस बार 12 नई योजनाएं सामने आई हैं जो कि समाज की दिशा-दशा बदलेंगी। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर चल रही सरकार ने इस बजट में युवा, महिला, आदिवासी कला-संस्कृ ति, शिक्षा और पर्यावरण पर जोर दिया है। नई योजनाओं को लांच करके सरकार ने इसकी मंशा भी जता दी है। भगवान श्रीराम की माता कौशल्या के नाम से प्रदेश में कौशल्या समृद्धि योजना चलेगी जो कि महिलाओं को सशक्त करेगी। महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में कौशल्या समृद्धि योजना चलेेगी। इसके लिए 25 करोड़ का प्राविधान किया गया है। महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना
आदिवासियों को साधने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना शुरू की है। इस योजना के तहत गांव-गांव तक आदिवासियों के त्योहारों को मनाने के लिए सरकार ग्राम पंचायतों को अनुदान देगी। आदिवासियों के तीज-त्योहारों में उनके उत्सवों, मेला- मड़ई, जात्रा पर्व, सरना पूजा, देवगुड़ी, नवाखाई, छेरछेरा, अक्ती, हरेली आदि प्रत्येक कार्यक्रम के लिए 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए बजट में पांच करोड़ रुपये के प्राविधान किए हैं।
उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना
आदिवासियों युवाओं की मेडिकल-इंजीनियरिंग और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययन-अध्यापन कार्य के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना शुरू होगी। इसका लाभ अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति को भी मिलेगा। अधिकारियों का कहना है कि इस वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में दिक्कत होती है।
चाक परियोजना
:चाक(छत्तीसगढ़ एक्सीलरेटेड लर्निंग फार नालेज इकोनामी) परियोजना में विश्व बैंक से मदद लेकर स्कूली शिक्षा के पठन-पाठन कार्य समेत नवाचार आदि के लिए खर्च किया जाएगा।
मुख्यमंत्री बाल उदय योजना
बाल संप्रेक्षण गृहों से बाहर जाने की आयु 18 से बढ़ाकर 21 करते हुए इनके पुनर्वास के लिए मुख्यमंत्री बाल उदय योजना शुरू की जा रही है। इसके लिए एक करोड़ का प्राविधान है।
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना
:इसके तहत जर्जर-जीर्ण हो चुके हुए स्कूल भवनों को संवारा जाएगा। इसके लिए बजट में 500 करोड़ का बजट किया गया है। फिलहाल 700 से अधिक स्कूलों भवनों को संवारेंगे। नवा रायपुर में शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान खोलकर नई शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री धरोहर दर्शन योजना
राज्य में 58 राज्य संरक्षित स्मारक हैं। इस योजना के तहत प्राचीन स्मारकों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए जन जागरूकता अभियान चलेगा। कलेक्टरों के माध्यम से स्कूल-कालेज चयनित करके इन स्थलों पर विद्यार्थियों को श्ौक्षणिक भ्रमण कराया जाएगा। स्मारक स्थल की रक्षा के लिए यहां धरोहर मित्र नियुक्त करेंगे। स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। धरोहर मित्रों को विश्ोष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री विरासत झरोखा योजना
:सभी लोग संग्रहालय नहीं आ पाते हैं। इसलिए यहां रखी गई प्रतिमाओं और इतिहास से संबंधित प्रतिकृ ति कार्यालयों और कालेजों में लगाएंगे ताकि नई पीढ़ी इससे अवगत हो सके।
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना:वाणिज्यिक वृक्षारोपण को प्रोत्साहित किया जाएगा। पात्र हितग्राहियों को पांच एकड़ तक भूमि पर अधिकतम 5000 वृक्षारोपण करने पर 100 प्रतिशत और पांच एकड़ से अधिक भूमि पर रोपण पर 50 प्रतिशत वित्तीय अनुदान दिया जाएगा। टिशू कल्चर सागौन, टिशू कल्चर बांस और मिलिया डूबिया वृक्षों के परिपक्व होने के बाद सरकार उसे समर्थन मूल्य पर खरीदेगी।
यूनिफाइड डिजिटल एप्लीकेशन योजना: डिजिटल तकनीक से सर्वेक्षण करने को बजट में पांच करोड़ का प्राविधान किया गया है।पत्रकार गृह निर्माण ऋण योजना:पत्रकारों के लिए निजी आवास निर्माण में सहयोग करने को सरकार ने यह योजना की शुरूआत की है। इसमें 25 लाख रुपये तक के आवास ऋण पर ब्याज अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए 50 लाख रुपये का प्राविधान किया गया है।