Sunday , November 24 2024
Breaking News

MP : एक महीने में 950 रुपये क्विंटल घट गया गेहूं का भाव, किसान मायूस

MP, gehu rate wheat price decreased by 950 rupee per quintal in one month: digi desk/BHN/खंडवा/ सरकार द्वारा गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दिए जाने की वजह से कृषि उपज मंडी में गेहूं के भाव घटते जा रहे हैं। एक माह की स्थिति देखें तो गेहूं के भाव में साढ़े नौ सौ रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है। एक फरवरी को मंडी में गेहूं उच्चतम 3112 रुपये क्विंटल तक बिका था। वहीं एक मार्च को उच्चतम भाव 2160 रुपये क्विंटल रहा। पिछले दिनों ही किसानों ने गेहूं के भाव में कमी की वजह से मंडी में हंगामा किया था। शुक्रवार को मंडी में गेहूं की आवक 20 हजार क्विंटल की हुई।

बोनस देने की मांग उठी

गेहूं उच्चतम 2175 रुपये क्विंटल में बिका। जबकि न्यूनतम भाव 1726 और माडल भाव 2050 रुपये क्विंटल रहा। हालांकि सरकार द्वारा तय समर्थन मूल्य 2125 रुपये क्विंटल से अधिक भाव में गेहूं मंडी में बिक रहा है। बावजूद इसके किसान संतुष्ट नहीं हैं। किसान संघ ने मांग उठाई है कि किसानों का गेहूं यदि तीन हजार रुपये क्विंटल से कम में बिकता है तो उसे एक हजार रुपये प्रति क्विंटल का बोनस सरकार द्वारा दिया जाए।

गेहूं की आवक

  • – 328 क्विंटल गेहूं की आवक एक फरवरी को
  • – 17000 क्विंटल रही गेहूं की आवक 1एक मार्च को
  • – 152651 क्विंटल गेहूं की आवक हुई एक महीने में

गेहूं का भाव

  • – 2160 रुपये क्विंटल था एक फरवरी को गेहूं का भाव
  • – 3112 रुपये क्विंटल रहा एक मार्च को गेहूं का भाव

गेहूं का रकबा

  • – 1 लाख 75 हजार 500 हेक्टेयर था पिछले वर्ष गेहूं का रकबा
  • – 1 लाख 87 हजार 240 हेक्टेयर है इस साल गेहूं का रकबा
  • – 2125 रुपये क्विंटल है इस साल गेहूं का समर्थन मूल्य

About rishi pandit

Check Also

होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर मनीष तिवारी की देर रात सड़क हादसे में मौत

इंदौर होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर (फूड एंड बेवरेजेस) मनीष तिवारी की देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *