Sunday , December 29 2024
Breaking News

‘पुरानी सोनू’ का बोल्ड लुक देख दीवाने हुए फैंस, झील मेहता की स्टाइलिश तसवीरों से नहीं हटेगी नजर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, jheel mehta:mumbai/ तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सबसे पहले सोनू का किरदार झील मेहता ने निभाया था. हालांकि कुछ कारणों के वजह से झील ने शो छोड़ दिया था. लेकिन उनके फैंस उन्हें भूले नहीं है. वहीं, एक्ट्रेस भी अपने चाहने वालों के लिए अपनी खूबसूरत तसवीरें पोस्ट करती रहती है.झील मेहता सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी कई खूबसूरत तसवीरें मौजूद है. इस बीच एक्ट्रेस की एक तसवीर पर फैंस दिल खोलकर प्यार बरसा रहे है. इस तसवीर में झील मिरर सेल्फी ले रही है. वो मिरर में देखते हुए मुस्कुरा रही है, जिसमें वो बेहद हसीन लग रही है. उनका यूं मुस्कुरा कर देखना फैंस को दीवाना बना रहा है.

वहीं, उनकी एक और तसवीर है, जिसमें वो ब्लैक कलर के टॉप में नजर आ रही है. उनके बाल खुले है और उन्होंने पिंक शेड की लिपस्टिक लगाई हुई है. इस तसवीर में उनकी आंखें बेहद सुन्दर लग रही है, जो सबका ध्यान खींच रहा है. ये तसवीर उन्होंने पिछले साल अपने बर्थडे पर शेयर किया था.

फैंस इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे है और कमेंट भी कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आपकी आंखें काफी कुछ कह रही है. एक ने लिखा, आपका मैं बचपन से फैन हूं. प्लीज मेरे मैसेज का रिप्लाई कर दो. एक ने लिखा, आपको शो में बहुत मिस करते है. एक ने लिखा, आपकी स्माइल बहुत जानलेवा है. एक ने लिखा, टप्पू के साथ एक बार फिर से वापस शो में आ जाओ.

झील 9 साल की उम्र से तारक शो से जुड़ी थीं और 14 साल की उम्र तक शो का हिस्सा रहीं. रियल लाइफ में भी सोनू काफी होनहार हैं. झील ने अपनी पढ़ाई के लिए शो छोड़ दिया था. झील ने 10वीं क्लास में 93.3 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झील फिलहाल एमबीए कर रही हैं. साथ ही बताया जाता है कि वो मटरफ्लाए नाम की एक ई-कॉमर्स कंपनी में बतौर सोशल मीडिया एक्जीक्यूटिव का काम भी कर रही हैं.

About rishi pandit

Check Also

देश में 1100 करोड़ कमाने वाली बनी पहली फिल्म पुष्पा 2 द रूल

मुंबई  दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल’ भारत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *