Saturday , July 6 2024
Breaking News

छठे दौर की वार्ता रद्द, तीन बड़े संसोधन के लिए सरकार राजी, लिखित प्रस्ताव पर मंथन करेंगे किसान

Farmer Portest Today, Amit Shah, Tikri Border: कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार के भारत बंद के बाद देर शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और किसान नेताओं (Farmer leaders) के बीच बिल संसोधन को लेकर चर्चा हुई. सरकार इनमें से तीन संसोधन पर अपनी सहमती भी जतायी. हालांकि, किसान नेताओं की मानें तो यह बैठक भी बेनतीजा रही. ऐसे में उन्होंने आज होने वाले छठे दौर की वार्ता रद्द कर दी. बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार बुधवार को सरकार लिखित प्रस्ताव देगी. जिसपर किसान मंथन करेंगे और आगे क्या निर्णय लेना है, फैसला करेंगे. आइये जानते हैं किन संसोधनों पर सरकार ने जतायी सहमति..

खास बातें
  • भारत बंद के बाद सरकार और किसानों के बीच छठे दौर की वार्ता रद्द
  • कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन दो हफ्तों से है जारी
  • मंगलवार देर शाम किसान नेताओं ने अमित शाह से की मुलाकात
  • घंटों चली बैठक में कृषि कानून वापस लेने को नहीं तैयार हुई केंद्र सरकार
  • तीन संशोधन के लिए तैयार हुई सरकार
  • कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के कानून में हो सकता है संशोधन
  • किसान अपने अधिकार के लिए जा पाएंगे कोर्ट
  • प्राइवेट प्लेयर अब पैन कार्ड की मदद से नहीं बल्कि पंजीकरण के बाद कर पाएंगे काम
  • प्राइवेट प्लेयर्स पर लग सकता है टैक्स
  • MSP और मंडी सिस्टम में मिल सकती है किसानों को सहूलियत
  • सरकार आज देगी प्रस्ताव, किसान करेंगे मंथन, लेंगे आगे का फैसला
  • 11 बजे टिकरी बार्डर पर हरियाणा और पंजाब के किसान करेंगे बैठक

About rishi pandit

Check Also

राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति से संबंधित सीबीआई मामले में के कविता की न्यायिक हिरासत 18 जुलाई तक बढ़ा दी

नई दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित केंद्रीय जांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *