Thursday , April 10 2025
Breaking News

Panna: बस पलटने से 27 विद्यार्थी घायल, परिचालक की मौत

पन्ना ,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात बस पलटने से उसमें सवार 27 विद्यार्थी घायल हो गए। हादसे में बस के परिचालक साजिद खान निवासी बेगमगंज जिला रायसेन की मौत हो गई। 24 घायलों को कटनी जिला अस्पताल और तीन की हालत गंभीर होने पर जबलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये सभी छात्र व शिक्षक केरल के त्रिशूर जिले में स्थित क्राइस्ट कालेज के जियोलाजी विभाग में अध्ययनरत हैं। विद्यार्थी सागर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में फील्ड विजिट प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आए थे। सागर से दो बसों में सवार होकर भ्रमण के लिए निकले थे। पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में दमोह-कटनी रोड पर कुआंखेड़ा के पास विद्यार्थियों से भरी बस एमपी 15 पीए 0255 अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे के बाद बस चालक भाग गया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को रैपुरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद विद्यार्थियों को कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

About rishi pandit

Check Also

उज्जैन विक्रम व्यापार मेले में बिकीं मर्सिडीज बेंज और BMW समेत 35000 गाड़ियां, लोगों ने लिया छूट का फायदा

उज्जैन उज्जैन में महाशिवरात्रि से शुरू हुए विक्रम व्यापार मेले में इस साल 35 हजार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *