छतरपुर, बमीठा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ झांसी-खजुराहो फोरलेन हाइवे 39 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सड़क पर दूर तक फिसलकर धू-धू कर जली। बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों युवकों के शव पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाए हैं।
हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे हुआ है। जिला अस्पताल में कपड़ों की तलाशी ली गई तो पेंट की जेब से दो पौवे मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों युवक शराब के नशे में हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही कहा जा सकेगा कि नशे में थे या नहीं।
यहां बता दें, बमीठा थाना क्षेत्र में चंद्रनगर चौकी अंतर्गत ग्राम बराखेड़ा निवासी 25 वर्षीय अरविंद्र पुत्र कल्लू कुशवाहा अपने साथी 23 वर्षीय अमृत पुत्र कीलकाय के साथ बाइक से रात में गांव लौट रहे थे। बमीठा थाना क्षेत्र में रात 11 बजे पहाड़ी हीराजू के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
इससे बाइक फिसलकर डिवाइडर से टकराई। इसी दौरान बाइक से पेट्रोल का रिसाव हुआ और रगड़ से चिंगारी निकली, जिससे बाइक में आग लग गई। राहगीर ने बाइक में आग लगने का वीडियो पुलिस को भेजा और सूचना दी। मौके पर पहुंची बमीठा थाने की पुलिस ने दोनों युवकों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में इमरजेंसी डा. अरुणेंद्र शुक्ला ने युवकों की मौत की पुष्टि कर दी।
जेब से मिले आधार कार्ड से हुई शिनाख्त
जिला अस्पताल में डाक्टर ने दोनों युवकों को मृत बता दिया। इस दौरान कपड़ों की तलाशी ली गई। मृतक की जेब से शराब के दो पौवे मिले। इसके साथ ही मोबाइल, दस्तावेज, आधार कार्ड, पेनकार्ड और वोटर कार्ड मिला है। इसी से अरविंद्र की पहचान हुई। इसके बाद दूसरे युवक की पहचान हो सकी। हादसे में बाइक में आग लगने के दौरान मृतक अरविंद्र की जांघ भी झुलस गई है।
बागेश्वर धाम से लौट रहे थे दोनों युवक
हादसे के बाद यह भी सामने आया है कि दोनों युवक शनिवार देर रात बागेेश्वर धाम से लौट रहे हैं। हालांकि बमीठा थाना प्रभारी परशराम डाबर ने इसकी पुष्टि नहीं की है। यहां बता दें, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक रान्ग साइड में हो गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि रात में बाइक सवार दोनों युवक अपने गांव लौट रहे थे।
ट्रक की टक्कर से मृत युवक की शिनाख्त नहीं
छतरपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में जवाहर रोड पर शुक्रवार रात में ट्रक की टक्कर से एक राहगीर युवक की मौत हो गई थी। टक्कर के बाद चालक ट्रक को छोड़कर भाग निकला था। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया था और मृतक युवक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल के डेड हाउस भिजवाया था। मृतक युवक की हादसे के तीसरे दिन रविवार को भी कोई शिनाख्त नहीं हो सकी है।