Friday , November 22 2024
Breaking News

Satna: संसाधन केवल सहयोगी, परीश्रम और एकाग्रता सफलता का मूलमंत्र- अनुराग वर्मा

नेतृत्व संवाद में जन अभियान परिषद के छात्रों को परामर्श प्रदान करनें पहुंचे कलेक्टर

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के युवाओं को सामाजिक सरोकार से परिचित करानें तथा उनके अंदर नेतृत्व कुशलता विकसित करनें के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश में 22 हजार से अधिक छात्र म.प्र. जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित हो रहे हैं। ये सभी छात्र अपनें नेतृत्व क्षमता से अपनें ग्रामों में सामाजिक परिवर्तन का हिस्सा बन सामाजिक बदलाव के प्रेरक बननें हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं।
नेतृत्व संवाद के अन्तर्गत रविवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा सोहावल विकासखण्ड में संचालित केन्द्र पर पहुंचे। जहां उन्होनें प्रशिक्षणरत बी.एस.डब्ल्यू. और एम.एस.डब्ल्यू. के छात्रों के साथ संवाद किया। आयोजित नेतृत्व संवाद में कलेक्टर श्री वर्मा ने अपने अनुभव को साझा करते कहा कि हमें स्वयं पर आत्मविश्वास रख कर यदि हम किसी भी कार्य को दृढ़-संकल्प और कड़ी मेहनत के साथ करेंगे, तो हमे हमारा लक्ष्य अवश्य प्राप्त होता है। कलेक्टर श्री वर्मा ने अपनें छात्र जीवन के बारे में बताते हुये मैं भी शासकीय विद्यालय और शासकीय कॉलेज में पढ़कर शिक्षा प्राप्त की है। किसी भी बड़ी सफलता के लिये केवल संसाधन को श्रेय देना गलत है। संसाधन केवल हमारे सहयोगी हो सकते हैं, न की हमारी सफलता का मूल आधार। जन अभियान परिषद के औचित्य के बारे में कहा कि शासन द्वारा इसे शासन और समाज के बीच की दूरी को कम कर सके केउद्देश्य से बनाया गया है। कार्यक्रम में जिला समन्वयक जन अभियान परिषद डॉ. राजेश तिवारी, वरिष्ठ आध्यापक डॉ. उदय चतुर्वेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यकंट क्रमांक-1 सुशील श्रीवास्तव, परामर्शदाता राजनारायण सेन सोहावल कक्षा प्रभारी अनूप पाठक, श्रद्धा दूबे, अर्चना त्रिपाठी, संजय नामदेव, अल्का द्विवेदी सहित लीड एन.जी.ओ. प्रतिनिधि आकाश तिवारी उपस्थित रहे।
जिला समन्वयक डॉ राजेश तिवारी ने बताया कि जिले में 594 छात्र आठ विकासखण्डों मे संचालित कक्षाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। वही 40 परामर्शदाताओं द्वारा एक दिवस कक्षा में तथा शेष दिवस उनके प्रायोगिक ग्रामों में छात्रों के साथ समन्वय करते हुये उनको प्रशिक्षण देनें का कार्य कर रहे हैं।

पंचायत राज्यमंत्री श्री पटेल आज अमरपाटन आयेंगे

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 20 फरवरी को रेवाचंल एक्सप्रेस से प्रातः 5ः38 बजे मैहर आयेंगे और अमरपाटन के लिये प्रस्थान करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *