Thursday , January 16 2025
Breaking News

World: पाकिस्‍तान में दूध की कीमत 210 रुपए लीटर पहुंची, आसमान छूते दामों से अर्थव्‍यवस्‍था बदहाल

World milk price reaches rs 210 a liter in pakistan economy in trouble due to skyrocketing prices: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ पाकिस्तान में बदहाल अर्थव्यवस्था के बीच खाद्य पदार्थों की आसमान छूती कीमतों से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। कराची में खुले दूध की कीमत 190 पाकिस्तानी रुपये से बढ़कर 210 रुपये प्रति लीटर हो गई है। दो दिनों में ब्रायलर चिकन के दामों में 30-40 रुपये प्रति किलो बढ़ोतरी हुई है, यह 480 से 500 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है। डान की रिपोर्ट के अनुसार, खुले दूध पर कराची मिल्क रिटेलर्स एसोसिएशन के मीडिया समन्वयक वाहीद गद्दी ने दावा किया कि 1,000 से अधिक दुकानदार बढ़ी हुई दर पर दूध बेच रहे हैं।

चिकन और बोनलेस मांस की कीमत भी ज्‍यादा

ये वास्तव में थोक विक्रेताओं/डेरी किसानों की दुकानें हैं। कुछ दिन पहले चिकन 620-650 रुपये प्रति किलो बिक रहा था जो अब 700-780 रुपये प्रति किलो है। बोनलेस मांस की कीमत 1,000-1,100 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई है, इसमें 150-200 रुपये प्रति किलोग्राम की छलांग दिखाती है। रायटर के अनुसार, बेलआउट पैकेज को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ पाकिस्तान सरकार की वर्चुअली बातचीत फिर शुरू हो रही है।

IMF की शर्तें मानने को तैयार

नौ फरवरी को आइएमएफ टीम के साथ पाकिस्तान सरकार की 10 दिनों की बातचीत बिना कर्मचारी स्तर समझौते के समाप्त हो गई थी। इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने बयान जारी कर कहा था कि हम आइएमएफ की शर्तें मानने को तैयार हैं, बस कुछ प्रक्रिया चल रही है जिसे वर्चुअल बातचीत से शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। सात अरब डालर के पैकेज में से 1.1 अरब डालर तत्काल जारी करने पर बातचीत चल रही है।

About rishi pandit

Check Also

लंदन में कमर से ऊपर पूरे कपड़े, पैरों में जूते-मोजे, लेकिन कमर से नीचे मात्र एक इनरवियर

लंदन कमर से ऊपर पूरे कपड़े, पैरों में जूते-मोजे, लेकिन कमर से नीचे मात्र एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *