cricket wpl auction smriti mandhana the costliest cricketer harmanpreet kaur bought by mumbai indians with a bid of rs: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी में सबसे महंगी क्रिकेटर बनीं। उन्हें सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा।
भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज नीलामी के तहत जाने वाली पहली खिलाड़ी थी। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियन ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा। मुंबई ने भारतीय कप्तान के लिए बोली लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। WPL का उद्घाटन मैच मुंबई में 4 से 26 मार्च तक मुंबई के दो स्थानों पर खेला जाएगा और इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को हो रही है। दीप्ति शर्मा को 2.6 करोड़ रुपये में यूपी वारियर्स में खरीदा गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी एशलेग गार्डनर सबसे अधिक भुगतान पाने वाली विदेशी खिलाड़ी रहीं, क्योंकि वह 3.2 करोड़ रुपये में गुजरात जाइंट्स में गईं।