Sunday , October 6 2024
Breaking News

Rajasthan Budget: CM अशोक गहलोत की भारी किरकिरी, सदन में पढ़ा पिछले साल का बजट भाषण..!

Rajasthan budget 2023-24 ashok gehlot read last year budget speech read in vidhan sabha: digi desk/BHN/जयपुर/राजस्थान में बजट पेश करते समय ऐसा कुछ हुआ, जिसने अशोक गहलोत की भारी किरकिरी करवा दी। अशोक गहलोत शुक्रवार को विधानसभा में बजट भाषण पढ़ रहे थे। कुछ देर भाषण पढ़ने के बाद पता चला कि वह भाषण पिछले साल का है। 

विपक्ष में बैठे भाजपा के सदस्यों को जैसे ही इसका पता चला, भारी हंगामा करने लगे। राजस्थान समेत पूरे देश ने यह घटनाक्रम टीवी पर लाइव देखा। इसके कारण कुछ देर बजट भाषण रुका रहा।बता दें, यह मौजूदा सरकार का आखिरी बजट है। इसी साल के आखिरी में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं।माना जा रहा है कि इस साल के बजट में अशोक गहलोत सरकार बड़े ऐलान कर सकती है। राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि बजट भाषण के दौरान विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करना पड़ी हो।

सोशल मीडिया पर छाया मुद्दा

जैसे ही खबर सामने आई कि अशोक गहलोत द्वारा पिछले साल का बजट भाषण पढ़े जाने के कारण सदन की कार्यवाही रोकना पड़ी हो। यूजर्स ने इसे पेपर लीक से जोड़ते हुए कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखाराजस्थान में #पेपर_लीक हो रहें हैंऔर आज #बजट_लीक हो गया।भाजपा विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने पुराना बजट भाषण पढ़ने का आरोप लगाते हुए कहा, दूसरों द्वारा सदन में नया बजट लाया गया, इसका मतलब बजट लीक हो गया। हम फिर से नया बजट पेश करने की मांग करते हैं।

About rishi pandit

Check Also

संयुक्त राष्ट्र एक पुराना बिजनेस है, जो जगह काफी ले रहा है, लेकिन दुनिया के मुताबिक बदल नहीं रहा है: विदेश मंत्री जयशंकर

नई दिल्ली विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को दुनिया के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *