Hearing on petition in supreme court on adani case on friday share prices of companies fall: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ अदाणी मामले में सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को एक याचिका पर सुनवाई होना है। सुप्रीम कोर्ट अदाणी समूह पर हिडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की जांच के लिए शीर्ष अदालत के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में समिति का गठन करने की खातिर केंद्र को निर्देश देने के अनुरोध वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा। यह रिपोर्ट जारी होने के बाद से एक तरफ अदाणी समूह की कंपनियों के शेयर के दाम गिर रहे हैं, तो दूसरी तरफ सियासी घमासान भी मचा हुआ है। याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता विशाल तिवारी ने प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पार्डीवाला की एक पीठ से मामले को तुरंत सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया। उन्होंने पीठ से अनुरोध किया कि उनकी याचिका पर मामले में दर्ज अन्य याचिकाओं के साथ शुक्रवार को सुनवाई की जाए।
याचिका में उठाई गई यह मांग
तिवारी की याचिका में यह अनुरोध भी किया गया है कि बड़े कारोबारी घरानों को दिए गए 500 करोड़ रुपये से अधिक कर्ज के लिए मंजूरी नीति की निगरानी को लेकर एक विशेष समिति गठित करने का निर्देश दिया जाए। हिडनबर्ग रिसर्च द्वारा अदाणी समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट आई है।
अदाणी समूह ने किए आरोप खारिज
अदाणी समूह ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वह सभी कानूनों और सूचना सार्वजनिक करने संबंधी नीतियों को पालन करता है। सुप्रीम कोर्ट में पिछले सप्ताह वकील एमएल शर्मा ने भी एक याचिका दायर की थी। इसमें अमेरिका की शोध कंपनी हिडनबर्ग रिसर्च के नाथन एंडरसन और भारत तथा अमेरिका में उनके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की गई थी। एंडरसन और उनके सहयोगियों पर निर्दोष निवेशकों का शोषण करने और अदाणी समूह के शेयर के मूल्य को कृत्रिम तरीके से गिराने का आरोप लगाया गया था।