Sunday , October 6 2024
Breaking News

FD : ICICI बैंक ने FD पर बढ़ाई ब्याज की दरें, 7.15 % तक मिलेगा ब्याज

Trade icici bank hikes bulk fd rates with up to 7.15percent on tenor of 15 months to 2 years: digi desk/BHN/मुंबई/ देश के टॉप 5 प्राइवेट सेक्टर बैंकों में शामिल ICICI ने एक बार फिर अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में बढ़ोतरी की है। इस बार बैंक ने Bulk FD कराने वाले ग्राहकों के लिए ब्याज की दरें बढ़ाई हैं। यानी 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये की एफडी करानेवालों ग्राहकों को अब ज्यादा ब्याज मिलेगा। नई दरें 7 फरवरी 2023 से ही लागू हो गई हैं। बैंक 15 महीनों की एफडी पर सबसे ज्यादा 7.15 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है।

Bulk FD की नई दरें

  • 7 से 14 दिन – 4.50%
  • 15 से 29 दिन – 4.50%
  • 30 से 45 दिन – 5.25%
  • 46 से 60 दिन – 5.50%
  • 61 से 90 दिन – 5.75%
  • 91 से 120 दिन – 6.25%
  • 121 से 150 दिन – 6.25%
  • 151 से 184 दिन – 6.25%
  • 211 से 270 दिन – 6.50%
  • 271 से 289 दिन – 6.65%
  • 1 वर्ष से 389 दिन – 7.10%
  • 390 दिन से 15 महीने से कम – 7.10%
  • 15 महीने से 18 महीने से कम – 7.15%
  • 2 वर्ष 1 दिन से 3 वर्ष – 7.00%
  • 3 वर्ष 1 दिन से 5 वर्ष – 6.75%

कई बड़े बैंकों ने बढ़ाई दरें

रिजर्व बैंक के दिसंबर में रेपो रेट बढ़ाने के बाद ज्यादातर बैंकों ने FD पर ब्याज बढ़ाया है। RBI ने महंगाई को कंट्रोल करने के उपायों के तहत मई से अब तक रेपो रेट में 2.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। इस वजह से बैंकों ने भी धीरे-धीरे एफडी पर ग्राहकों को ज्यादा ब्याज देना शुरु कर दिया है। देश के कई बड़े बैंकों ने 2 करोड़ रुपये अधिक की FD पर ब्याज बढ़ाया है। इनमें एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, फेडरल बैंक, पंजाब नेशनल बैंकऔर आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।

About rishi pandit

Check Also

संयुक्त राष्ट्र एक पुराना बिजनेस है, जो जगह काफी ले रहा है, लेकिन दुनिया के मुताबिक बदल नहीं रहा है: विदेश मंत्री जयशंकर

नई दिल्ली विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को दुनिया के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *