अनूपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान भाजपा सरकार की प्रमुख प्रथामिकता योजनाओं में से एक है। दो दिन में पात्र हितग्राहियों को सेवाओं का लाभ कलेक्टर पहुंचा दें। यदि किसी को लाभ नहीं मिलता है तो वन एट वन (181) में सीधे फोन लगाना फिर मैं देखूंगा कि कौन है लापरवाही का जिम्मेदार।जन सेवा अभियान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अमरकंटक के रामघाट पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह से यह बात कही।
मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंच पर संभाग के तीनों कलेक्टरों को बुलाकर अभियान के तहत आए आवेदनों और स्वीकृत आवेदन तथा हितग्राहियों को हितलाभ प्रमाण पत्र वितरण करने का समय पूछा।श्री चौहान ने कहा लापरवाही हुई तो बक्शे नही जाएंगे। मंच से ही हितग्राहियों को कहा सीएम हेल्पलाइन नंबर पर डायल करना 181 नंबर को याद रखना।
मुख्य मंत्री ने इस अवसर पर शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य से कहा कि राशन दुकान ठीक चल रही है, कोई खा-पी तो नहीं रहा। यदि गरीबों के हक पर किसी ने डाका डाला तो जेल भी भेजूंगा और घर में बुलडोजर चलवाऊंगा।किसी गरीब को सतानें नहीं दूंगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फौती नामांतरण, रिकार्ड सुधार का काम भी सरकार की शुरु होने वाली विकास यात्रा में शामिल करें।गलत नामांतरण किसी का न हो, यह शिकायत मुझे न मिलें।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिले के सभी विद्युतीकरण से वंचित गांव -टोला- मजोरों में बिजली की सुविधा दिलाएं जाने की मांग रखी जिसपर मुख्यमंत्री ने 50 करोड़ की राशि स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया लेकिन इस मांग पर मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री को मंच पर बुलाया ने बताया कि जिले के 792 टोला मजोरों में बिजली लाईन नहीं है।वन विभाग और दूरस्थ क्षेत्र इसकी वजह है।वन विभाग के डीएफओ को बुलाकर हकीकत जानी तब मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली कैसे पहुंचेगी इसका स्टीमेट बनाएं इस दौरान मुख्यमंत्री ने पेशा एक्ट की जानकारी सभा में मौजूद लोगों को दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक्ट किसी समाज के खिलाफ नहीं हैं किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। किसी का अधिकार नहीं छिनेगा बल्कि गांव को और आत्मनिर्भर बनाने का यह बड़ा कदम है। इस एक्ट के तहत गांव को जमीन का अधिकार दिया जा रहा है अब ग्राम सभा में पटवारी और वन विभाग के क्षेत्रीय बीट जमीन का खसरा और आष्टी नकल रखेंगे ताकि पता चले कि जमीन किसके नाम पर है किसी और के नाम ना हो जाए हेराफेरी ना हो पेसा एक्ट में यदि गलती होती है तो ग्राम सभा में बदलाव की अनुशंसा करेगी। इस अधिनियम के लागू हो जाने से गांव में यदि कोई बड़े निर्माण कार्य करना है तो ग्राम सभा तय करेगी जमीन भी उपलब्ध कराएगीग्रामसभा देखेगी की जमीन किसी गलत व्यक्ति के हाथ में ना चली जाए। बिना ग्रामसभा अनुमति के खनिज का पट्टा नहीं मिलेगा हमारा पूरा प्रयास है कि गांव के संसाधन का उपयोग गांव में ही हो ग्रामीण अपना क्रेशर लगाएं ,गिट्टी तोड़े और बेचें तथा आर्थिक रूप से मजबूत बने। मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा कि लव जिहाद किसी भी सूरत में सरकार चलने नहीं देगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एक नई योजना लाडली बहन लागू करने की जानकारी मंच से दी।श्री सिंह ने कहा कि बेटियों की तरह अब बहनों के लिए कुछ करने का निर्णय लिया है नर्मदा पुरम में इसकी प्रेरणा मुझे मिली है।
मेरी बहनों तुम्हारे दर्द और कष्ट को जानता हूं मेहनत के साथ मजदूरी करती हो राज्य और केंद्र सरकार कई योजनाओं का लाभ दे रही है लेकिन आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए मैं चौथी बार मुख्यमंत्री बना हूं तो अब कुछ करना चाह रहा हूं ।अब हर माह एक हजार मिलेंगे यानी साल के 12 हजार मिलेंगे लेकिन 3 माह का समय देना होगा।अमीर घरों के लोगों के लिए यह योजना नहीं हैं जो घर पर हैं और शादी के बाद ससुराल चली गई है उन जरूरतमंद बहनों के लिए यह योजना लाई है। इसका लाभ आदिवासी अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग की बहन को मिलेगा।यह भाजपा की सरकार है जो सभी के बारे में चिंतन करती है इस योजना को कैबिनेट में लाया जाएगा। गांव- गांव में शिविर लगाकर अमीर घरों को छोड़कर शेष को योजना से जोड़ा जाएगा। बहनों के जीवन में अंधेरा नहीं रहने दूंगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अमरकंटक नर्मदा उद्गम मंदिर की वेबसाइट का लोकार्पण भी इसी तरह मंदिर के प्रसाद के पैकेजिंग को भी लांच किया गया। मुख्यमंत्री दोपहर करीब 3: 15 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इसके पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय के पास पोड़की गांव के पास बने हेलीपैड में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किया। सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री अमरकंटक पहुंचे और मां नर्मदा मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की। मंदिर के बाद मुख्यमंत्री सीधे रामघाट पहुंचे और यहां 100 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे का शुभारंभ किया फिर मंच पर पहुंचे। यहां लगी विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया।