Friday , November 1 2024
Breaking News

सिडनी टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 195 रन का टारगेट

IND vs AUS 2nd T20 LIVE:sidney/ भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर हो रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मैथ्यू वेड के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए। इस तरह भारत के सामने जीत के लिए 195 रन का लक्ष्य है।

भारत ने टीम के किए तीन बदलाव

भारत ने इस मैच में 3 बदलाव टीम में किए हैं। जडेजा की जगह युजवेंद्र को अवसर दिया गया है, वहीं मोहम्मद शमी को आराम देकर शार्दुल ठाकुर टीम में लिया है। मनीष पांडे को थोड़ी चोट लगी है, इसलिए श्रेयस अय्यर को मौका मिला है। उधर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को चोट लगी है, जबकि जोश हेजलवुड को आराम दिया गया है। फिंच के स्थान पर मार्कस स्टोइनिस और हेजलवुड की जगह डैनियल सैम्स को जगह मिली है। मिचेल स्टार्क की जगह एंड्रयू टाय टीम में चुने गए हैं।

कैनबरा में खेले गए पहले टी20 में जीत के बाद टीम इंडिया में उत्साह है। इस मैच के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में इस प्रकार है डी’आर्सी शॉर्ट, मैथ्यू वेड (कैप्टन और wk), स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, डैनियल सैम्स, लेक्च स्वेपसन, एडम ज़म्पा, एंड्रयू Tye शामिल है।

 

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *