Thursday , January 16 2025
Breaking News

MP Cold Wave: प्रदेश में कड़ाके की ठंड, फसलों पर जमी ओस की बूंदें

MP cold wave severe cold in madhya pradesh dew drops on crops: digi desk/BHN/भोपाल/ दो दिन से जारी कड़ाके की ठंड से तापमान में गिरावट आई है। शनिवार रात तो कंपकंपा देने वाली सर्दी से लोगों का जीना मुहाल हो गया। फसलों पर ओस की बूंदें जम गईं। मकर संक्रांति के बाद सूर्य के उत्तरायण होने पर शीत ऋतु की विदाई होने लगती है, लेकिन इस बार मौसम ने जिस तरह से करवट ली है, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाने दिनों में भी ठंड जाने वाली नहीं है। खेतों में सिंचित फसलों व नमी के आसपास वाले इलाके में ओस की एक पतली बर्फ जैसी परत घास पर जम गई।

फसलों में गेहूं को फायदा है। जबकि चना, मटर आदि में फिलहाल आंशिक नुकसानी की संभावना है। वैसे भी नुकसानी का अनुमान अगले दो से तीन दिन में ही सामने आएगा। गलन भरी ठंड ने सभी को ठिठुरने पर विवश कर दिया। सोमवार सुबह सूर्य निकलने पर घास, गेहूं की बालियों एवं चने की पत्तियों पर ओस की घनी चादर दिखाई दी। सोमवार को भी दिनभर शीतलहर चलती रही। ठंड के कारण खुले में बंध रहे पशुओं की भी शामत आ गई।

About rishi pandit

Check Also

शिवपुरी के चार आदिवासी युवकों को गुजरात से बंधुआ मजदूरी से कराया मुक्त

शिवपुरी सहरिया क्रांति और पुलिस के संयुक्त प्रयासों से हिम्मतनगर स्थित अमरों कंपनी में बंधक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *