Cricket risabh pant cricketer rishabh pant is recovering fast after surgery and expressed gratitude to everyone: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ ऋषभ पंत के फैन्स के लिए अच्छी खबर है। कार एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में भर्ती ऋषभ की सर्जरी सफल रही और वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं। ऋषभ पंत ने पहली बार खुद अपना हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि वो तेजी से ठीक हो रहे हैं और आनेवाली चुनौतियों के लिए तैयार हैं। पंत ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, ”मैं सभी के सपोर्ट और शुभकामनाओं के लिए विनम्र और आभारी हूं. बस सभी को बताना चाहता हूं कि मेरी सर्जरी सफल रही है.। शुक्रगुजार हूं कि मैं ठीक होने की राह पर हूं।” ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ और सर्जरी के बारे में बताया है। साथ ही उन्होंने सभी के सपोर्ट के लिए उनका आभार जताया है।
सभी का जताया आभार
ऋषभ पंत ने इस मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए फैंस और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का शुक्रिया अदा किया है.उन्होंने लिखा, ”मैं पॉजिटिव हूं और हर दिन बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं इस कठिन समय के दौरान आप सभी के समर्थन और सकारात्मक ऊर्जा के लिए अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं.” आपको बता दें कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले दिनों हादसे का शिकार हो गए थे। जिसके बाद ऋषभ पंत को देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिड करवाया गया।
आसान नहीं वापसी
वैसे ये अच्छी बात है कि ऋषभ बेहतर महसूस कर रहे हैं और जल्द क्रिकेट के मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन ये ना जो आसान होनेवाला है और ना ही जल्द। ठीक होने और मैदान में उतरने लायर फिटनेस हासिल करने में उन्हें कई महीने लग जाएंगे। अनुमान लगया जा रहा है कि ऋषभ पंत तकरीबन 18 महीने तक वापसी नहीं कर पाएंगे। इस तरह ऋषभ पंत आईपीएल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप के अलावा अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे।