Sunday , October 6 2024
Breaking News

Vande Bharat Express: सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

National 8th vande bharat express secunderabad to visakhapatnam see list check all routes: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश को आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस मौके पर सिकंदराबाद में कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, उत्सव के माहौल में आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को शानदार तोहफा मिल रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस एक तरह से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की साझा संस्कृति और साझा विरासत को जोड़ेगी।

List of Vande Bharat Express train

  • वाराणसी – नई दिल्ली (22435) / नई दिल्ली – वाराणसी (22436)
  • कटरा – नई दिल्ली (22439) / नई दिल्ली – कटरा (22440)
  • मुंबई सेंट्रल – गांधीनगर (20901)/ गांधीनगर – मुंबई सेंट्रल (20902)
  • नई दिल्ली – अंब अन्दौरा (22447) / अंब अन्दौरा – नई दिल्ली (22448)
  • चेन्नई – मैसूर (20608)/ मैसूर – चेन्नई (20607)
  • बिलासपुर – नागपुर (20825) / नागपुर – बिलासपुर (20826)
  • हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी (22301) / न्यू जलपाईगुड़ी – हावड़ा (22302)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जनवरी तक देश की 7वीं उन्नत हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 18 फरवरी 2019 को किया गया था। यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच चल रही है।वंदे भारत एक्सप्रेस अत्याधुनिक सुविधाओं और तकनीक से लैस ट्रेन है। हालांकि कहीं-कहीं ट्रेन पर पत्थर फेंकने के मामले में भी सामने आए हैं।वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में कवच तकनीक सहित कई सुरक्षा उपायों का इस्तेमाल किया गया है। कवच प्रणाली रेल पटरियों पर ट्रेनों की टक्कर जैसी दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करती है। इन ट्रेनों में सभी क्लास में रिक्लाइनिंग सीटें हैं, जबकि एग्जीक्यूटिव कोच में 180 डिग्री घूमने वाली सीटों की अतिरिक्त सुविधा है।

About rishi pandit

Check Also

माता के जागरण में शामिल होने गए सांपला के परिवार के घर चोरों ने एक घंटे में 10.50 लाख रुपये गहने किये साफ़

रोहतक रोहतक के सांपला में माता के जागरण में शामिल होने गए सांपला के परिवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *