Sunday , October 6 2024
Breaking News

Record: कोहली ने 46वें शतक के साथ बनाए कई रिकॉर्ड, सचिन-जयवर्धने को छोड़ा पीछे

Cricket virat kohli record virat hit 74th century and 5th most odi international runs defeats sachin tendulkar and mahela jayawardene: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारत और श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है। आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रोहित ने 42 और शुभमन गिल ने 116 रन बनाए। गिल का वनडे करियर का दूसरा शतक है। वहीं विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली अब विश्व क्रिकेट के 5 सफल बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है।

विराट कोहली ने रचा इतिहास

विराट कोहली का जबरदस्त फॉर्म जारी है। इस मुकाबले से पहले 267 वनडे में 12588 रन बनाए थे। तीसरे मैच में उन्होंने 62 रन का आंकड़ा छूते ही सबसे महेला जयवर्धने को पछाड़ दिया है। विराट से पहले जयवर्धने वनडे में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अब किंग कोहली ने जगह बना ली है।

श्रीलंका के खिलाफ 10वां शतक

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज है। कोहली का श्रीलंका के खिलाफ 10वां वनडे शतक है। सचिन तेंदुलकर 8 सेंचुरी के साथ दूसरे स्थान पर है।

सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

विराट कोहली ने करियर का 74वां शतक लगाया है। कोहली का भारतीय मैदान पर 21वां शतक है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। घर में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में सचिन 20 शतक के साथ शीर्ष पर थे। किंग कोहली ने इस शतक के बाद उन्हें पीछे छोड़ दिया है।

अपने घर पर सबसे ज्यादा वनडे शतक मारने वाले खिलाड़ी

  • – 103 मैचों में 21 शतक: विराट कोहली
  • – 164 मैचों में 20 शतक- सचिन तेंदुलकर
  • – 69 मैचों में 14 शतक- हाशिम अमला
  • – 153 मैचों में 13 शतक- रिकी पोटिंग
  • – 110 मैचों में 12 शतक- रॉस टेलर

विराट का बेस्ट स्कोर- वनडे करियर

  • – पाकिस्तान (मीरपुर, 2012)- 183 रन
  • – साउथ अफ्रीका (केप टाउन, 2018)- 160* रन
  • – वेस्ट इंडीज (विशाखापट्टनम, 2018)- 157* रन
  • – न्यूजीलैंड (मोहाली, 2016)- 154* रन
  • – वेस्ट इंडीज (गुवाहाटी, 2018)- 140 रन

About rishi pandit

Check Also

माता के जागरण में शामिल होने गए सांपला के परिवार के घर चोरों ने एक घंटे में 10.50 लाख रुपये गहने किये साफ़

रोहतक रोहतक के सांपला में माता के जागरण में शामिल होने गए सांपला के परिवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *