Friday , November 29 2024
Breaking News

Odisha: बाराबती स्टेडियम में हॉकी विश्वकप का रंगारंग शुभारंभ, 13 जनवरी से होंगे मैच

Hockey odisha hockey mens world cup 2023 begins at barabati stadium cuttack with grand opening ceremony: digi desk/BHN/ कटक/ बुधवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में पुरुषों के विश्वकप हॉकी का रंगारंग शुभारंभ हुआ। इसकी ओपनिंग सेरेमनी में पद्मश्री गुरु अरुणा महांती और साथी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से ओडिशा की संस्कृति को जीवंत किया। इस मौके पर अभिनेता रणवीर सिंह, दिशा पाटनी, संगीतकार प्रीतम और पाप ग्रुप ब्लैक स्वान की प्रस्तुतियों ने भी लोगों का दिल जीत लिया। आपको बता दें कि ओडिशा के राउरकेला और भुवनेश्वर में 13 से 29 जनवरी तक विश्वकप हाकी के मैच होने हैं। हाकी विश्वकप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार वर्गों में बांटा गया है। सभी ग्रुप की शीर्ष टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी, जबकि दूसरी और तीसरी सर्वश्रेष्ठ टीमें क्रास-ओवर राउंड में आगे बढ़ेगी। भारत ग्रुप डी में वेल्स, स्पेन और इंग्लैंड के साथ है। देखिये ओपनिंग सेरेमनी की झलकियां –

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 13 जनवरी को होने वाली है और यह सफर 29 जनवरी तक चलेगा। इस बार हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में कुल 16 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं जिन्हें 4 पूलों में बांटा गया है और शेड्यूल के मुताबिक कुल 44 मैच खेले जाएंगे। हॉकी वर्ल्ड कप के दौरान चारों ग्रुप में से टॉप पर अपनी जगह बनाने वाली टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल राउंड में प्रवेश करेंगी, हालांकि सभी ग्रुप में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों को क्रॉसओवर राउंड खेलना पड़ेगा। हॉकी का विश्वकप लगातार दूसरी बार भारत में होने जा रहा है और पिछली बार की तरह इस बार भी सारे मैच असम के भुवनेश्वर और राउरकेला स्टेडियम में खेले जाएंगे। 27 जनवरी को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें 29 जनवरी को भुवनेश्वर में शाम 7 बजे Hockey World Cup 2023 का final मैच खेलेंगी। 29 जनवरी को ही थर्ड प्लेस मैच भी खेला जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

मोदी की सुरक्षा में कथित तौर पर शामिल एक महिला एसपीजी कमांडो की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कथित तौर पर शामिल एक महिला एसपीजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *