Sunday , September 29 2024
Breaking News

फिर बढ़ रहा सोने का भाव, निवेश के लिए अच्छा मौका, ऐसे कर सकते हैं पीली धातु पर निवेश

Gold Price Latest Updates :newdelhi/ कई दिनों से गिरावट के बाद अब सोने-चांदी की कीमत में (Gold-Silver Rate) में तेजी देखने को मिल रही है. इससे पहले कोरोना वैक्सीन की खबरें आने के बाद सोने की कीमत में कमी आने लगी थी. बीते सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के बंद रहने के बाद भी ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत में चार साल की सबसे बड़ी मासिक गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन अब एक बार फिर पीली धातु की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है.

सोने के भाव में तेजी आने का एक कारण अमेरिका का प्रोत्साहन पैकेज (US Stimulus Package) की उम्मीद भी है. दरअसल, प्रोत्साहन पैकेज के कारण दूसरी कंरसी की तुलना में डॉलर के कमजोर होने के संकेत ने सोने चांदी के भाव में थोड़ी तेजी ला दी है. क्योंकि, अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज के बाद महंगाई बढ़ने का खतरा है. इस कारण सोना महंगा हो गया है.

बात करे सोने के भाव की तो बीते गुरुवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने का भाव महंगा होकर 49296 रुपये पर खुला, दिनभर में सोना 262 रुपये की तेजी के साथ 49432 रुपये पर बंद हुआ. गौरतलब है कि अमेरिका में 9 सौ अरब डॉलर से ज्यादा के पैकेज पर सहमति बन सकती है. अमेरिका का पैकेज आने पर महंगाई भी बढ़ने के प्रबल आसार हैं. इस कारण कोरोना वैक्सीन पर अच्छी खबरों के बाद बी सोने में तेजी देखी जा रही है.

सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर चांदी का भाव एक हफ्ते की सबसे ऊंचाई पर है. चांदी के भाव में 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. अमेरिका के राहत पैकेज से चांदी बाजार की चांदी हो रही है.

इस सप्ताह की शुरूआत में यानी सोमवार को कमजोर वैश्विक रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 142 रुपये की गिरावट के साथ 47,483 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में भाव 47,625 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं चांदी कीमत भी 701 रुपये फिसलकर 57,808 रुपये प्रति किलो रह गयी. पिछले सत्र में इसका बंद भाव 58,509 रुपये प्रति किलो था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,781.50 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 22.29 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही थी.

About rishi pandit

Check Also

नवाचार के क्षेत्र में भारत नई ऊंचाइयों पर, वैश्विक सूची में 39 वां स्थान

नई दिल्ली  देश में नई प्रौद्योगिकी और प्रक्रियाओं के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *