सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि खेल में हार और जीत का सिलसिला तो बना रहता है। लेकिन के खेल के मैदान में अनुशासन और अच्छी खेल का भावना होना सबसे जरुरी है। राज्यमंत्री श्री पटेल गुरुवार को विकासखंड अमरपाटन ग्राम लालपुर में आयोजित क्रिकेट मैच में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुये। लालपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मैच सतना एवं अमरपाटन के बीच खेला गया। जिसमें श्रीराम क्लब अमरपाटन की टीम विजयी रही। विजेता टीम के खिलाड़ियों को राज्यमंत्री ने विजेता ट्राफी भेंट की और टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनायें भी दी। इस अवसर पर सभापति महिला बाल विकास समिति तारा पटेल सहित स्थानीय प्रतिनिधि और दर्शकगण उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि स्वस्थ जीवन और परस्पर स्वस्थ संबंधों के लिए खेलों का बहुत महत्व है। खेल हमारे जीवन का अद्भुत और अभिन्न अंग है। जीवन की सभी गतिविधियों में खेल-भावना आवश्यक है। युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिये समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिये समन्वित रूप से समग्र प्रयास किये जा रहे हैं। राज्यमंत्री श्री पटेल ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश में खेल इण्डिया यूथ गेम का भी आयोजन हो रहा है। जिससे युवाओं को खेल के क्षेत्र में बेहतर मंच मिलेगा और प्रदेश के युवा खिलाड़ी देश-विदेश में मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
Tags mp mp minister mp minister ramkhilavan patel satna satna news sports sports news sports programe vindhya vindhya news
Check Also
जो 38 साल से ऑस्ट्रेलिया में नहीं हुआ था वो यशस्वी-राहुल ने पहले मौके में ही कर दिया, बना दिया बहुत बड़ा रिकॉर्ड
नई दिल्ली. पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने शानदार वापसी …